बिहार में लेबर अफसर के घर रेड, बोरे-बैग भरकर मिले इतने नोट कि फटी रह गईं आंख

Smart News Team, Last updated: Sat, 11th Dec 2021, 6:24 PM IST
  • हाजीपुर के लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा के पटना और मोतिहारी स्थित ठिकानों पर विजिलेंस (निगरानी) विभाग ने छापेमारी की है. रेड के दौरान श्रम अधिकारी दीपक शर्मा के घर से नोटों से भरा बोरा और बैग एवं बड़ी मात्रा में जेवरात मिले हैं.
लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा के घर से मिली करोड़ों की नकदी और जेवरात

पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. विजिलेंस (निगरानी) विभाग की टीम ने शनिवार को हाजीपुर के लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार शर्मा के ठिकानों पर रेड मारी. श्रम अधिकारी दीपक कुमार के पटना में महावीर कॉलोनि स्थित मकान से नोटों से भरी बोरी और बैग मिले हैं. इनमें करोड़ों रुपये की राशि होने का अनुमान है. इसके अलावा बड़ी संख्या में सोने के जेवरात भी पाए गए हैं. विजिलेंस ने अधिकारी दीपक शर्मा के मोतिहारी स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विजिलेंस विभाग को सूचना मिली थी कि लेबर एनफोर्समेंटऑफिसर दीपक कुमार शर्मा ने अवैध तरीके से काफी धन इकट्ठा कर रखा है. सूचना पुख्ता होने पर शनिवार को टीम दीपक के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची. घर से इतना ज्यादा कैश बरामद हुआ कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. 

लड़की ने खोली अपने पिता की पोल, पूरी कहानी सुनने के बाद जज ने भी मानी बात, पढ़ें

बोरे और बैग से बरामद हुए नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. बताया जा रहा है कि दीपक के घर से लगभग 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई. गहनों और अन्य अवैध संपत्तियों की गिनती जारी है.

श्रम अधिकारी दीपक कुमार शर्मा की हाजीपुर से पहले कैमूर में पोस्टिंग थी. बताया जा रहा है कि वहां दीपक ने बतौर मजिस्ट्रेट चेक पोस्ट पर ड्यूटी की. उस दौरान माल की जमकर उगाही करके अपनी तिजोरी भरी.

बिहार शिक्षा विभाग कर्मियों के लिए बुरी खबर, वेतन निर्धारण में गड़बड़ी से घटेगी सैलेरी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें