राहत! बिहार को केंद्र सरकार द्वारा कोटे के तहत मिलेगी रेमडेसिविर दवा

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Apr 2021, 2:06 PM IST
बिहार को केंद्र सरकार द्वारा कोटे के तहत रेमडेसिविर दवा दी जाएगी. दरअसल, केंद्र सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में राज्य में रेमडेसिविर दवा की कमी की जानकारी देकर केंद्र से रेमडेसिविर दवा उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द रेमडेसिविर दवा के वितरण को लेकर सभी राज्यों के लिए कोटा निर्धारण करने पर विचार किया जा रहा है.
बिहार को केंद्र सरकार द्वारा कोटे के तहत रेमडेसिविर दवा मिलेगी

पटना. प्रदेश को अब केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कोटे के तहत कोरोना संक्रमितों के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिविर दवा उपलब्ध होगी. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए रेमडेसिविर दवा का कोटा तय करने की तैयारी की है.

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में राज्य में रेमडेसिविर दवा की कमी से अवगत कराया गया. साथ ही केंद्र से रेमडेसिविर दवा उपलब्ध कराने की मांग की गई. केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द रेमडेसिविर दवा के वितरण को लेकर सभी राज्यों के लिए कोटा निर्धारण करने पर विचार किया जा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. रेमडेसिविर दवा निर्माता कंपनियों को दवा का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

CM नीतीश का ऐलान- बिहार में फ्री लगाई जाएगी 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार की ओर से केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि रेमडेसिविरदवा की आपूर्ति को लेकर भले ही कोटा निर्धारित किया जाए लेकिन पहले से दवा की राज्य में आपूर्ति के लिए जो ऑर्डर दिए गए हैं उसे रोका नहीं जाए ताकि दवा निर्माता कंपनी द्वारा दवा की आपूर्ति की जा सके.

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने पांच दिन पहले ही रेमडेसिविर दवा उत्पादक कंपनी को 50 हजार वॉयल दवा की आपूर्ति करने का ऑर्डर दिया है. इसके लिए 6 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा राज्य सरकार को दो दिन पहले 1200 रेमडेसिविर दवा की आपूर्ति विशेष अनुरोध के बाद की गई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य को इससे पहले 400 रेमडेसिविर दवा कैडिला कंपनी द्वारा दी जा चुकी है.

बिहार के अस्पताल कोरोना की चपेट में, पटना एम्स में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज रेमडेसिविर दवा की कमी के चलते काफी परेशानी झेल रहे हैं और उनके परिजन दवा के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रेमडेसिविर दवा की आपूर्ति सीधे निजी और सरकारी अस्पतालों को आवश्यकता के अनुसार किए जाने के निर्देश दिए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें