बिहार को ठंड से नहीं मिलेगी जल्द राहत, कोहरे की वजह से येलो अलर्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 24th Jan 2021, 10:32 PM IST
  • बिहार मेंअभी कुछ दिनों तक ठंड से निजात मिलने के कोई आसार नहीं हैं. सुबह खूब कोहरे के बाद थोड़ी धूप खिली थी. हालांकि मौसम विभाग वालों का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य में घना कोहरा छाया रहेगा.मौसम विभाग ने कोहरे की स्थिति को देखते हुए 27 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार को ठंड से नहीं मिलेगी जल्द राहत, कोहरे की वजह से येलो अलर्ट

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटो में ठंड से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन अभी कुछ दिनों तक ठंड से निजात मिलने के कोई आसार नहीं हैं. सुबह खूब कोहरे के बाद थोड़ी धूप खिली थी. हालांकि मौसम विभाग वालों का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य में घना कोहरा छाया रहेगा. दोपहर में धूप निकलेगी लेकिन सुबह शाम ठन्ड रहेगी. पिछले 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं का प्रवाह बढ़ा है जिससे धुंध थोड़ी कम हुई है. मौसम विभाग ने कोहरे की स्थिति को देखते हुए 27 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार के पटना, गया, नालंदा सहित कई जिलों में रविवार को दिन के समय तापमान थोड़ा बढ़ गया था. पूर्णिया और भागलपुर में दूसरे दिन भी अधिकतम पारा सामान्य से छह डिग्री तक नीचे रहा और कोल्ड डे जैसी स्थिति थी.जबकि पटना में पर चार डिग्री अपर चढ़ते ही मौसम तेजी से बदल गया. गया के तापमान में भी अधिकतम तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई. दोपहर बाद छह से आठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से धूप ढलते ही मौसम में कनकनी बढ़ गई.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले- बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत

हालांकि शाम तक हवा की रफ्तार थोड़ी कम हो गई. सुबह मौसम शुष्क था. गया में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक ऊपर चढ़ा है. पटना में 10 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. पूरे राज्य में मधुबनी क्षेत्र न्यूनतम पारे 9.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में पूर्वी बिहार में एक से दो डिग्री तक पारा चढ़ेगा.

बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान- टेलीफोन पर लालू यादव का हालचाल लेते थे

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 जनवरी को अधिकतर राज्य में कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन में धूप निकलेगी. राज्य के दक्षिण पश्चिम बिहार में अधिकतम पारा 20 से 22 व न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. उत्तर पश्चिम बिहार में अधिकतम तापमान 10 से 20 डिग्री, उत्तर मध्य बिहार में 19 से 21 डिग्री, दक्षिण मध्य बिहार में 20 से 22 डिग्री, जबकि उत्तर-पूर्वी बिहार में 19 से 21 डिग्री के बीच पारा रहेगा. दक्षिण पूर्वी बिहार में भी अधिकतम पारा 19 से 21 के बीच रहने के आसार हैं. सूबे में न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें