इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले SC-ST छात्रों को लैपटॉप देगी नीतीश सरकार
- बिहार की नीतीश सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास करने पर लैपटॉप देगी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. राज्य मंत्रिपरिषद की सहमति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.

पटना. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र अगर इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में सफल होते हैं तो उन्हें नीतीश सरकार लैपटॉप देगी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत 12वीं के बाद की महत्वपूर्ण प्रदेश प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. राज्य मंत्रिपरिषद की सहमति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.
वहीं प्रतिष्ठित प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षाओं में हिस्सेदारी बिना या सीधे इंजीनियरिंग -मेडिकल में नामांकन वाले छात्रों को इसका फायदा नहीं मिलेगा. जिन प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षाओं के जरिए इंजीनियरिंग में नामांकन पाने वाले छात्रों को लैपटॉप का लाभ मिलेगा, इसकी सूची अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से तैयार की जाएगी. पात्रों के चयन की प्रक्रिया भी आगामी 23 दिसंबर को होने वाली हाईलेवल मीटिंग में तय होगा. सरकार के उच्च स्तर से इसकी सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है.
तेजस्वी-रेचल को बधाई देने राबड़ी आवास पहुंचे किन्नर, कहा- बहू तो कैटरीना कैफ जैसी है
प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए दूसरे राज्यों के इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले बिहार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र भी पात्र होंगे. यह प्रवेश प्रतियोगिता अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की चयनित सूची में शामिल होनी चाहिए. दूसरी राज्य सरकारों के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज भी इसके तहत शामिल है. बताते चलें कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है. अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र अगर इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में सफल होते हैं तो उन्हें नीतीश सरकार लैपटॉप देगी.
अन्य खबरें
नशे में पुलिस वाले का महिला की चेकिंग का Video वायरल, RJD ने नीतीश सरकार को घेरा
CM नीतीश कुमार की इन जिलों को बड़ी सौगात, करेंगे 210 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन
इन महिलाओं के खाते में लाखों रुपए डालेगी नीतीश सरकार, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ
CM नीतीश की बिहार स्वास्थ्य को बड़ी सौगात, सभी 533 पीएचसी होंगे सीएचसी में तब्दील