Good News: बिहार को वाल्मीकिनगर के बाद मिलेगा दूसरा टाइगर रिजर्व

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 9:31 AM IST
  • बिहार में वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के अलावा एक और टाइगर रिजर्व के लिए बिहार में योजना तैयार की जा रही है. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय बिहार में वाल्मीकिनगर के बाद कैमूर में दूसरे टाइगर रिजर्व के लिए कार्यों को मूर्त रूप दे रहा है.
बिहार को वाल्मीकिनगर के बाद मिलेगा दूसरा टाइगर रिजर्व

पटना. बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य में वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के अलावा एक और टाइगर रिजर्व के लिए बिहार में योजना तैयार की जा रही है. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय बिहार में वाल्मीकिनगर के बाद कैमूर में दूसरे टाइगर रिजर्व के लिए कार्यों को मूर्त रूप दे रहा है.

बुधवार को बुधवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की 19वीं बैठक में इस पर चर्चा की गई. यह चर्चा केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसके बाद तय हुआ कि जल्द ही वाल्मीकिनगर के बाद कैमूर में बिहार को दूसरा टाइगर रिजर्व मिलेगा. इसके बाद पर्यटन के दृष्टिकोण से पूरे शाहाबाद क्षेत्र को फायदा होगा.

आगरा में बढ़ा Corona का खतरा, केंद्रीय मंत्री, मेयर, सांसद समेत 132 लोग संक्रमित

 

70 के दशक में बड़ी संख्या में होते थे बाघ

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अक्सर स्थानीय लोग यहां पर बाघ देखने के बारे में अवगत कराते रहते हैं. इस संबंध में मंत्रालय भी लगातार सक्रिय था. 70 के दशक में वह बड़ी संख्या में बाघ होते थे, जिसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया था.

शाहाबाद क्षेत्र में वन अभ्यारण को लेकर हो रहा है कार्य

बता दें कि भारत में कुल 51 टाइगर रिजर्व हैं, सरकार द्वारा कई क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व नेटवर्क के तहत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.पूरे शाहाबाद क्षेत्र में वन अभ्यारण को लेकर कार्य हो रहा है. यहां पर विभिन्न तरह के प्रवासी पक्षी भी आते हैं. इसे ध्यान में रहकर कार्य योजनाएं तैयार हो रही हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें