पटना. राजधानी में बदमाश हुए बेखौफ, शिक्षक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 8:03 AM IST
  • बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर एक शिक्षक को घायल कर दिया. वहीं जब सूचना पाकर पटना पुलिस वहां पहुची तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
घटना स्थल की जाँच करती बिहार पुलिस

पटना. बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के अंतर गर्त बीती रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं जब इस वारदात की सूचना पुलिस को हुई तो उन्होंने ने स्थानित लोगो की मदद से शिक्षक को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही जब तक घटना स्थल तक पुलिस पहुचती तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए थे. पुलिस हमलावरों की पहचान करने के लिए आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. वहीं शिक्षक पर जानलेवा हमला करने का कारण देर रात तक साफ नहीं हो पाया.

जानकारी के अनुसार घायल शिक्षक का नाम सुशील कुमार सिंह है. ये सारण के निवासी है, लेकिन राजीवनगर के रोड नम्बर 16 पर एक किराए का मकान लेकर रहते है. वहीं ये सोनपुर के एक विद्यालय में शिक्षक है. घायल सुशील रोज की तरह भोजन करने के बाद अपर घर के सामने टहल रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशो ने अचानक हमला बोलते हुए उनपर फायरिंग कर दी, लेकिन शिक्षक के बाह में गोली लगने से वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़े.

गोली की आवाज सुनने के बाद वहां पर चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई. तो वहीं कुछ लोगो ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश किया, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे. इस वारदात की सूचना जब पुलिस को दी गई तो वह वहां पट तत्काल पहुंची और घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अभी तक घटना का कारण स्पष्ठ नही हो पाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि शिक्षक जब स्वास्थ्य हो जाएंगे तो उनसे पूछताछ कर स्थिति स्पष्ठ हो जाएगी.फिलहाल अभी पुलिस घटना के सम्बंध में छानबीन कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें