पटना में सचिवालय कर्मचारी से दो लाख की लूट, बाइक सवार लुटेरे सीसीटीवी में कैद
- पटना में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सचिवालय के एक कर्मचारी से दो लाख रुपए लूट लिए।

पटना. कोरोना लॉकडाउन के दौरान घर में बंद क्रिमिनल अब सड़क पर उत्पात मचा रहे हैं। पटना में शुक्रवार को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पटना सचिवालय के कर्मचारी राम लखन महतो से दो लाख रुपए लूट लिए। पटना पुलिस की टीम क्राइम की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची जिसे सीसीटीवी से क्रिमिनल्स के कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जक्कनपुर के राम लखन महतो दो लाख रुपया बैंक से निकालकर घर जा रहे थे तभी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। सचिवालय स्थित बैंक से कैश निकाल कर रामलखन महतो अपने जक्कनपुर आवास की तरफ जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बेखौफ अपराधी हथियार का भय दिखाकर दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट कर लेकर फरार हो गए।
लूट की सूचना मिलने पर जक्कनपुर थाना के एसएचओ मुकेश वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस टीम वारदात की जगह पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। एसएचओ मुकेश वर्मा ने बताया कि दो अपराधियों ने लूटने की फिराक में काफी देर तक सचिवालय कर्मी का पीछा किया और मौका मिलते ही पैसे लूट कर फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।
अन्य खबरें
पटना: नाले में मिला कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी का शव, इलाके में सनसनी
सावधान: ऑटो चालक बनकर पटना में लोगों को लूट रहे क्रिमिनल
पटना में सुपर एक्टिव हुए क्रिमिनल, 15 लाख लूटने को घात लगाए बैठे थे शातिर मगर…
पटना बारिश कहीं बन न जाए आफत? नीतीश के बाद अब तेजस्वी भी सड़कों पर उतरे