पटना में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत
- मृतक की शिनाख्त 49 वर्षीय रामजी कुमार और 44 वर्षीय कुंती कुमारी के तौर पर हुई है. मृतक मूलतः नालंदा जिले के खुदागंज का रहने वाला था.

पटना. राजधानी में एक दर्दनाक हादसे में दंपती की मौत हो गई. मामला बाईपास थाना इलाके के मिश्रा पेट्रोल पंप के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. मृतक की शिनाख्त 49 वर्षीय रामजी कुमार और 44 वर्षीय कुंती कुमारी के तौर पर हुई है. मृतक मूलतः नालंदा जिले के खुदागंज का रहने वाला था.
बताया जा रहा है कि मृतक दंपति राजधानी पटना के उत्तरी मंदिरी धोबी टोला में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक के बेटे पिंटू ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर उसके माता पिता अपने गांव नालंदा से वापस पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित घर आ रहे थे. लेकिन इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दंपती दूर जा गिरे. हादसे के बाद आसपास लोगों ने दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान दंपती ने दम तोड़ दिया.
मृतक के बेटे टिंकू के मुताबिक, उसके पिता बढ़ई का काम करते थे. वह अपने दो भाईयों में बड़ा है. दरअसल, उनके पिता किसी निजी काम से नालंदा स्थित अपने पैतृक गांव गए थे. दंपती की अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
अन्य खबरें
तेजप्रताप यादव ने पटना इस्कान पर बच्चों, महिलाओं के शोषण का आरोप लगाया, लाइव सबूत देंगे
पटना यूनिवर्सिटी के नामांकन की मेरिट लिस्ट जारी, 60 फीसद कटऑफ पर होगा एडमिशन
पूर्व DSP पर गिरी गाज! EOU ने पटना समेत कई जगहों पर की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का आरोप
पटनावासियों को जल्द मिलेगा इस सड़क पर जाम से निजात, CM नीतीश ने रखी योजना की आधारशिला