बिहार में अब कचरे से बनेगा बायोगैस, होटल, रेस्टोरेंट समेत इन जगहों पर होगा इस्तेमाल

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 7:52 AM IST
  • अब जल्द ही इस गैस को होटल और रेस्टोरेंट में भी पहुंचाने की योजना है. जल्द ही आसपास के होटलों में इसे सस्ते दामों पर पाइप के माध्यम से पहुंचाया जायेगा. इसके एक-एक टन के तीन यूनिट कंकड़बाग अंचल में कार्यालय शुरु हो गए हैं. रोजाना यहां ढाई किलो के उत्पादन के हिसाब से महीने में 75 किलो गैस तैयार होगा.
बायोगैस प्लांट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: पटना नगर निगम ने कचरे से निकलने वाले मिथेन गैस को स्टोर करके उस खूबियों के बारे में बताया कि कार्यालय के पास एक टन का बायो मिथेनाइजेशन यूनिट, एक टन का आर्गेनिक वेस्ट कंपोस्ट और एक टन का वर्मी कंपोस्ट स्टोरेज की क्षमता है. जो उम्मीद के मुताबिक कार्य करने लगा है. संयंत्र में तैयार हो रहे खाद को ऑर्गेनिक खेती (जैविक खेती) करने वाले किसानों को दिया जाएगा. इसके लिए नगर निगम की टीम किसानों से बातचीत कर रही है.

पाइप के जरिए अब पूरे शहर में होगा सप्लाई

सप्लाई शुरू होने पर इसे प्लांट के आसपास के होटलों, रेस्टोरेंट, मेस में निर्धारित शुल्क पर सप्लाई की जायेगी. इस पहल से कचरा प्रबंधन के साथ नगर निगम के आय में वृद्धि होगी और उपभोक्ताओं को सस्ते दरों पर गैस उपलब्ध होगा. 

पटना: STET परीक्षा का रिजल्ट जारी, 24 हजार कैंडिडेट्स सफल घोषित

कंकड़बाग सब्जी मंडी से निकलने वाले कचरे से वर्मी कंपोस्ट तैयार होगा. अभी तक गीले कचरे के प्रबंधन के लिए कोई ठोस उपाय नहीं था. संयंत्र लगने से यहां सब्जी मंडी से लाए गए गीले कचरे से जैविक खाद बनाना शुरू हो गया है. 

नगर निगम की गाड़ी से टक्कर के बाद बच्चे की मौत, चालक फरार, परिजनों ने टायर जलाकर किया हंगामा

मलाही पकड़ी में वेस्ट प्लास्टिक सैग्रीगेशन पॉइंट में पालस्टिक को अलग करके इसे इस्तेमाल में लाया जाता है. कंकड़बाग सब्जी मंडी से रोजाना तकरीबन 14 से 15 टन गीला कचरा निकलता है जिसका इस्तेमाल इस प्लांट में किया जायेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें