पटना पहुंचे बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव, नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
- भाजपा बिहार भूपेन्द्र यादव के पटना पहुंचने से बिहार सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

पटना. बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी की अटकलों के बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव के पटना पहुंचे हैं. भूपेन्द्र यादव के पटना में होने से बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार होने की उम्मीद जताई रही है. माना जा रहा है कि बिहार विधान परिषद की 12 सीटों पर एनडीए के नामांकन के बाद नीतीश मंत्रिमंडल पर कुछ फैसला लिया जा सकता है. बिहार के नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार मई के अंत तक होगा.
भाजपा के एक नेता ने कहा कि एनडीए के घटक दलों को मंत्रालयों की संख्या पर कोई भ्रम नहीं है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. इन नेताओं को विधान परिषद का सदस्य बनना पड़ेगा. विधान परिषद में एनडीए की 12 सीटें मई 2020 से खाली हैं. बीजेपी, जदयू और लोजपा में इस पर समझौते न होने की वजह से अटक गए थे. अब एनडीए के घटक दलों में लोजपा की जगह वीआईपी और हम शामिल हैं.
आरजेडी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद सीताराम यादव अपने समर्थकों संग भाजपा में शामिल
जदयू के नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 से पहले विधान परिषद के खाली पदों को भरा जाना था. इसलिए पिछली विधानसभा की संख्या के आधार पर ही इसे भरा जाना चाहिए. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पिछले सप्ताह दिल्ली में थे. संभावना है कि बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद से कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.
बिहार BJP ने जिलेवार नियुक्त किए प्रभारी महामंत्री-पदाधिकारी, देखें पूरी लिस्ट
मंत्रिमंडिल के विस्तार के बारे में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है, सब कुछ सही समय पर होगा. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस मामले को जल्दी सुलझा लिया जाएगा और मई के अंत तक मंत्रिमंडल विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि विधान परिषद के नोमिनेशन भी जल्द होंगे.
अन्य खबरें
PM मोदी से मिले बिहार के दोनों डिप्टी CM, नीतीश मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार
नीतीश मंत्रिमंडल में फिर वापसी नहीं करेंगे ये 13 मंत्री, कई बड़े चेहरे शामिल
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश के बयान पर बोली BJP- CM से मिलकर करेंगे बात
CM नीतीश कुमार का इशारा, कर्पूरी ठाकुर की तरह बीच कार्यकाल में हटाया जा सकता हूं