BJP बोली- LJP के फैलाए भ्रम की कीमत JDU ने चुकाई, चिराग ने NDA को धोखा दिया
- बिहार चुनाव में एनडीए जरूर जीत गई हो लेकिन प्रदर्शन सिर्फ बीजेपी ने अच्छा किया है. नीतीश कुमार की जेडीयू इस बार पहले से भी कम सीट जीतने में कामयाब रही है. अब भाजपा ने लोजपा के चिराग पासवान पर वोट कटुआ होने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों में बेशक एनडीए ने सरकार पूर्ण रूप से बना ली हो लेकिन सत्ताधारी पार्टी जेडीयू को चुनाव में नुकसान ही पहुंचा है. इस बार नीतीश कुमार की जदयू का प्रदर्शन उतना ठीक नहीं रहा जितनी बीजेपी समेत पूरे एनडीए को उम्मीद थी. ऐसे में बीजेपी ने जेडीयू की कम सीटों का कारण चिराग पासवान की लोजपा को बताया है. भाजपा का बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि चिराग पासवान ने एनडीए को धोखा दिया है.
चुनाव में जीत के बाद मीडिया के जेडीयू के खराब प्रदर्शन के सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में तीन बार एनडीए की सरकार रही और विकास के आधार पर चौथे कार्यकाल के लिए जनादेश मांगा गया. नीतीश कुमार की जेडीयू ने चुनाव भी अच्छे से लड़ा लेकिन उन्हें एलजेपी के फैलाए भ्रम की कीमत चुकानी पड़ी.
तो क्या जेडीयू के लिए वोटकटवा साबित हुई चिराग पासवान की एलजेपी?
भूपेंद्र यादव ने कहा कि लोजपा के चिराग पासवान ने माहौल खराब किया जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए था. वे एनडीए का हिस्सा रहे थे. उनकी पार्टी के मंत्री भी थे और लोकसभा चुनाव में गठबंधन से उन्हें फायदा भी हुआ था.
बिहार चुनाव में एक सीट पर सिमटने के बाद LJP अध्यक्ष चिराग- लक्ष्य में हुए कामयाब
दरअसल एनडीए से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरी लोजपा स्वयं तो एक ही सीट जीतने में सफल हो पाई लेकिन उसने जदयू को डेढ़ दर्जन सीटों पर नुकसान पहुंचा दिया. वहीं चार सीटों पर वीआईपी और एक सीट पर हम को भी नुकसान पहुंचा. लोजपा ने एक सीट मटिहानी जीती जहां उसने जदयू को ही हराया है.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव नतीजों पर बोलीं उमा भारती- तेजस्वी अच्छा लड़का लेकिन सरकार नहीं चला पाता
कोरोना के बीच पटना यूनिवर्सिटी ने जारी किए एग्जाम डेट्स, जानें पूरा शेड्यूल
प्रदीप गुप्ता ने खोला राज, बिहार में क्यों फेल हुआ AXIS MY INDIA का एग्जिट पोल
बिहार चुनाव में एक सीट पर सिमटने के बाद LJP अध्यक्ष चिराग- लक्ष्य में हुए कामयाब