ट्विटर की बढ़ती मुश्किलें! पटना की अदालत में भाजपा ने करवाया मुकदमा दर्ज

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 1:38 PM IST
ट्विटर के खिलाफ पटना की अदालत में भाजपा ने मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष महेश्वरी के खिलाफ (सीजेएम) कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. मामले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल और पूर्व मीडिया प्रभारी राजीव रंजन मुख्य गवाह बने हैं.
पटना कोर्ट में भाजपा ट्विटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

पटना. ट्विटर इन दिनों भाजपा के निशाने पर हैं. पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं के बाद अब पटना की अदालत में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने ट्विटर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. रूंगटा का कहना है कि ट्विटर के अड़ियल रुख में परिवर्तन के लिए मुकदमे की मजबूरी बनी है.

सुरेश रूंगटा ने बताया कि पिछले साल 12 नंवबर को ट्विटर ने देश के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए लद्दाख को भारत के हिस्से से हटाकर चीन मेंं दिखाया था. इसके बाद भारत सरकार की आपत्ति पर इसे ठीक किया गया था. इस संबंध में ट्विटर ने भारत सरकार से लिखित में माफी भी मांगी थी. इसके बावजूद 28 मई 2021 को उसने दोबारा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर एक अलग देश के रूप में दिखा दिया. रूंगटा ने यह भी कहा कि ट्विटर की इस करतूत से यह साबित होता है कि वह भारत की सार्वभौमिकता के साथ खिलवाड़ कर देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.

बिहार में डिप्टी CM के भाई की गुंडागर्दी! जमीन पर कब्जा करने के लिए बदमाशों के साथ पहुंचा

इस मामले में सुरेश रूंगटा ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष महेश्वरी के खिलाफ चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. मामले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल और पूर्व मीडिया प्रभारी राजीव रंजन मुख्य गवाह बने हैं.

बिहार पंचायत चुनाव: मतगणना के समय EVM कंट्रोल यूनिट की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था. करीब एक घंटे तक रविशंकर प्रसाद का अकाउंट लॉक रहा था. इसकी सूचना खुद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी थी. इसके अलावा इससे पहले ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें