बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव का दावा- विधानसभा चुनाव में एनडीए को तीन चौथाई बहुमत
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के बाद बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि बार भी एनडीए तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहा है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद हर पार्टी अपने-अपने दावे ठोक रही है. चुनाव की घोषणा पर बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की इस घोषणा का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए तीन-चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहा है.
बिहार में भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार में इस बार भी लोकसभा चुनाव वाले परिणाम दोहराए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए इस चुनाव में भी एनडीए तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करेगा. इससे पहले एनडीए की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तान आवाम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बंपर सीटों के साथ चुनाव जीतेगी. वहीं राजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार के लोग इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं. जेडीयू से हमें कोई फर्क भी नहीं पड़ता. हमारी लड़ाई तो बीजेपी के साथ है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की डेट हुई घोषित, जानें पटना में कब पड़ेंगे वोट
आपको बता दें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की 3 नवंबर और तीसरे चरण की 7 नवंबर को होगी. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.
Bihar to vote in 3 phases on 28th October, 3rd and 7th November; results on 10th November, announces Election Commission #BiharPolls pic.twitter.com/8KpZBkv0V4
— ANI (@ANI) September 25, 2020
जीतन राम मांझी बोले-बिहार में NDA को मिलेंगी बंपर सीटें, गठबंधन को होगा नुकसान
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में 243 सीटों के लिए मतदान होंगे. चुनाव आयोग ने कोरोना के दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराने की घोषणा की है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत ही चुनाव होगा और हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या भी घटाई गई है जिससे भीड़ इकठ्ठा नहीं हो पाए. एक पोलिंग बूथ पर सिर्फ 1 हजार वोर्टस ही होंगे.
अन्य खबरें
जीतन राम मांझी बोले-बिहार में NDA को मिलेंगी बंपर सीटें, गठबंधन को होगा नुकसान
पटना: भारत बंद के समर्थन में आए भीम आर्मी के अमर आजाद गिरफ्तार
बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तेजस्वी ने कहा- हमारी लड़ाई सिर्फ BJP से
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की डेट हुई घोषित, जानें पटना में कब पड़ेंगे वोट