Bihar Caste census: CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- बिहार में होगी जातिगत जनगणना
- बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में जातिगत जनगणना का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में सबकी राय ली जाएगी.

पटना. बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जातिगत जनगणना होने का ऐलान कर दिया है. पिछले काफी समय से तेजस्वी याजव समेत विपक्षी नेता जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे. खुद सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में मुलाकात की थी.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी जातीय जनगणना के पक्ष में और इससे सभी को फायदा होगा. सीएम ने आगे कहा कि हम लोग जनगणना को ठीक से कराएंगे ताकि कोई रह ना जाए. जल्द ही बिहार में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सभी लोगों से बातचीत की जाएगी.
बिहार में महिलाओं की खातिर नीतीश ने की शराबबंदी, देसी दारू बेचती 2 औरतें अरेस्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम पहले से ही जातीय जनगणना की बात कर रहे थे. हालांकि, जनगणना हम कैसे कराएंगे उसपर सभी लोगों की एक राय होनी चाहिए. कैसे होगी, किस तरह होगी और किस जरिए होगी, इस सबकी पूरी तैयारी हो रही है, जब इसपर सबकी राय बन जाएगी तो सभी चीजों की एक बैठक में फाइनल करेंगे.
अन्य खबरें
बिहार में महिलाओं की खातिर नीतीश ने की शराबबंदी, देसी दारू बेचती 2 औरतें अरेस्ट
JCB की खुदाई देखना पड़ा महंगा: मिट्टी के मलबे में दबकर 15 वर्षीय बालक की मौत
सरकारी आवास के छत का प्लास्टर गिरने से बेटा घायल, RJD विधायक आग बबूला
जनता दरबार में CM नीतीश से फरियाद- 'हुजूर, माफिया ने कब्रिस्तान के साथ घर भी बेच दिया है'