तेज प्रताप के साथ विवाद पर BJP विधायक ने जगदानंद सिंह पर किया तंज, कहा- राजनीति छोड़कर गांव लौट जाएं

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 2nd Sep 2021, 4:20 PM IST
  • बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'गांव जा कर जगदानंद सिंह पूजा पाठ करे. बेइज्जती के बाद भी RJD से जुड़े हुए हैं. RSS को तालिबान से जोड़ना गलत है.'
जगदानंद सिंह बिहार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

पटना. बिहार में सत्ताधारी एनडीए और आरजेडी नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. दरअसल, इस बार बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक ने अपने ट्वीट के जरिए आरजेडी नेता पर तंज कसते हुए उन्हें पूजा पाठ करने की सलाह दी है. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'गांव जा कर जगदानंद सिंह पूजा पाठ करे. बेइज्जती के बाद भी RJD से जुड़े हुए हैं. RSS को तालिबान से जोड़ना गलत है.'

गौरतलब है कि जगदानंद सिंह बिहार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने अपने एक बयान में आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी. उन्होंने इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद आरएसएस के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं. दरअसल, जगदानंद सिंह ने अपने बयान में कहा कि तालिबान केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक संस्‍कृति है. इस तरह के लोग भारत में भी हैं. आरजेडी नेता ने आरएसएस को भारत का तालिबान करार दिया. उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस के लोग चूड़ी बेचने वाले और पंक्‍चर बनाने वालों को पकड़कर बेवजह पीटते हैं. आरेजडी सुप्रीमो ऐसी ताकतों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं.

पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दिया एक और झटका, वीणा देवी को बनाया LJP संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष

आरजेडी नेता ने जदयू नेताओं के उस बात पर चुटकी ली, जिसमें नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करने वाली पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता संघर्ष के रास्ते आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने पूरी जिंदगी संघरंष किया. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां लालू यादव की छाप नहीं हो.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें