BJP MLA का बयान- सभी मुसलमानों का DNA टेस्ट कराओ, हिंदू निकलेंगे, 99 फीसदी कन्वर्टेड

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 4:19 PM IST
  • बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि यूपी के वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है, यह घर वापसी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में जितने भी मुसलमान हैं, वह कन्वर्टेड हैं.
यूपी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के धर्म बदलने के बाद से बयानों का दौर जारी है.

पटना. सोमवार को वसीम रिजवी ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म स्वीकार कर लिया. वसीम रिजवी उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के चैयरमैन रह चुके हैं. लेकिन अब प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. इस बीच फायर ब्रांड नेता और बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि यूपी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है, यह घर वापसी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में जितने भी मुसलमान हैं, वह कन्वर्टेड हैं. उनके पूर्वज हिंदू हैं और यदि विश्वास नहीं होता है तो सभी का DNA टेस्ट करा लिया जाए.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने आगे कहा कि अभी रिजवी साहब ने घर वापसी की है. उसके लिए हृदय से धन्यवाद. रिजवी साहब पढ़े लिखे आदमी हैं. वह सारे धर्मों का अध्ययन करके सनातन धर्म में आए हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसमें सारे सृष्टि, जीव, जगत, पशु-पक्षी, पत्थर, वृक्ष सभी को पूजा जाता है. रिजवी साहब ने एक बेहतर कदम उठाया है. यह शुरुआत है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के 99% मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान है. यह कभी हिंदू हुआ करते थे. गौरतलब है कि इससे पहले JDU नेता और बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने भी कहा था कि हमारे पूर्वज हिंदू थे और हम लोग कन्वर्टेड मुसलमान हैं.

बिहार में शराब तस्करी: IAS केके पाठक को मिली इतनी शिकायतें कि फोन हो गया हैंग

इस बीच JDU के अल्पसंख्यक नेता और MLC गुलाम गौस ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है। वह कुछ भी बोल देते हैं. हर धर्म की अपनी अहमियत है. कोई भी किसी धर्म को अपना सकता है. इसमें बंदिश नहीं होती है. लेकिन MLC गुलाम गौस ने वसीम रिजवी पर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए धर्म बदल लेते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें