BJP की MLC कैंडिडेट लिस्ट जारी, बिहार से शाहनवाज हुसैन, यूपी से ये 6 उम्मीदवार
- बीजेपी ने बिहार में 2 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों के लिए एक सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उत्तर प्रदेश से 6 नेताओं की कैंडिडेट लिस्ट जारी की है.

पटना. भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बिहार में दो सीटों पर होने जा रहे विप उप चुनाव में एक सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रहे शाहनवाज हुसैन को उतारने की घोषणा कर दी है. वहीं उत्तर प्रदेश से भाजपा ने 6 नेताओं को मैदान में उतारा है.
यूपी विधान परिषद के लिए शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बीजेपी ने कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, घर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. साथ ही बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. यहां भाजपा को अपनी सहयोगी पार्टी जेडीयू के लिए एक सीट छोड़नी है जिसके चलते एक ही उम्मीदवार को उतारा गया है.
पुल पर पोस्टर लगाकर रखी मांग, लिखा- बड़े दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा है कि…
बता दें कि यूपी और बिहार में 28 जनवरी को विधान परिषद की लिेए चुनाव होना है. बुधवार को निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया की के लिए तिथियां जारी कर दी है. इसके अनुसार प्रत्याशी 11 से 18 जनवरी तक नामांकन भर सकते है. इसके बाद 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 21 जनवरी को नामांकन वापसी होगी. मतदान 28 जनवरी के दिन सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा. मतगणना 28 जनवरी को शाम पांच बजे शुरू की जाएगी.
अन्य खबरें
पाटलिपुत्र विवि का घाटे का बजट पारित, एक सप्ताह में लंबित नतीजे होंगे प्रकाशित
पुल पर पोस्टर लगाकर रखी मांग, लिखा- बड़े दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा है कि…
पेट्रोल डीजल 16 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
बिहार पुलिस में ट्रांसजेंडर होंगे शामिल, सिपाही और दरोगा पद पर सीधी नियुक्ति