पटना: BJP सांसद मनोज तिवारी ने की सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात
- भाजपा सांसद मनोज तिवारी पटना स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके परिवार से मुलाकात के लिए पहुंचे।

पटना. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजधानी पटना पहुंचकर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की। भाजपा सांसद मनोज तिवारी सोमवार सुबह पटना पहुंचकर सीधे सुशांत सिंह के राजीवनगर स्थित घर रवाना हो गए। जहां मनोज तिवारी ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पिता से बातचीत की।
सुशांत सिंह राजपूत के घर जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मनोज तिवारी ने मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनकी मौत का मुझे काफी दुख है। साथ ही वे बिहार के लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में तह तक जाएंगे और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें सजा दिलवा कर छोड़ेंगे।
आपको बता दें कि मनोज तिवारी से पहले केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात कर चुके हैं। हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव समेत कई कलाकार उनके घर पहुंचे थे।
अन्य खबरें
पटना: महिला से बदसलूकी के विरोध की सजा, पूरे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा
कोरोना काल में पटना एयरपोर्ट पर ही मिलेगा पीपीई किट, मास्क और हैंड सैनिटाइजर
पटना में सूर्य ग्रहण के बाद नहाने गए दो बच्चे गंगा में डूबे, 3 को बचाया गया
उज्ज्वला सिलेंडर का पैसा खाते में पहले नहीं जाएगा, पटना के 2.40 लाख लोग प्रभावित