नई सरकार बनने से पहले BJP सांसद ने नीतीश कुमार से की शराबबंदी में ढील की मांग
- बिहार में सरकार बनने की कवायद चल रही है. इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी कानून में संशोधन करने की अपील की.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत से मुख्यमंत्री बनने की कवायद चल रही है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहले ही बीजेपी सांसद ने अपील करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी में संशोधन करें. आपको बता दें कि बिहार चुनाव में भाजपा को जदयू से ज्यादा सीटें मिली हैं.
झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि शराब बंदी में कुछ संशोधन करें क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं. इससे राजस्व की हानि होती है और होटल उद्योग प्रभावित होते हैं. इसके साथ ही पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से आग्रह है कि शराब बंदी में कुछ संशोधन करें,क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल,बंगाल,झारखंड,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं,इससे राजस्व की हानि,होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 13, 2020
नीतीश कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा भंग करने की सिफारिश, राज्यपाल को देंगे सूचना
भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ये बयान ऐसे समय में दिया है. जब बिहार में एनडीए सरकार बनाने की कवायद चल रही है. आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए ने 125 सीटीं जीती हैं. जिसमें से भाजपा ने सबसे ज्यादा 74 और जदयू ने 43 सीटें जीती हैं. बिहार चुनाव प्रचार में लोजपा और राजद ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल है.
कौन बनेगा बिहार का CM? 15 नवंबर को NDA की अहम बैठक में होगा फैसला
आपको बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने शराबबंदी का वादा किया था. जिसके बाद 2016 में पूरे राज्य में शराबबंदी को लागू कर दिया गया था. पिछले चार सालों में शराबबंदी कानून के तहत चार लाख लोगों की गिरफ्तारी हुई और 4 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.
अन्य खबरें
नीतीश कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा भंग करने की सिफारिश, राज्यपाल को देंगे सूचना
नहीं सुधरे कांग्रेसी, बिहार में विधायक दल की मीटिंग में नेताओं में मारपीट
कौन बनेगा बिहार का CM? 15 नवंबर को NDA की अहम बैठक में होगा फैसला
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU प्रत्याशी नीरज कुमार को मिली जीत