बिहटा एयरपोर्ट: निर्माण शुरू कराने को ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले रामकृपाल यादव
- भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का मुद्दा लोकसभा में उठाया. इस संबंध में रामकृपाल यादव ने विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से भी मुलाकात की और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा.

पटना. पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने एक बार फिर बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का मुद्दा लोकसभा में उठाया है. इस संबंध में रामकृपाल यादव ने विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से भी मुलाकात की और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा काफी पहले दे दी गई थी. बिहार सरकार ने जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को दे दिया. अधिगृहित जमीन की बाउंडरी भी हो चुकी है लेकिन अभी तक एयरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.
सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में बिहटा एयरपोर्ट का नाम महान किसान नेता और स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि वे पहले भी इस मुद्दे को लोकसभा में उठा चुके हैं. जब बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती कर दिया जाएगा तो यह स्वामीजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने आगे कहा कि आशा है अब जल्द ही इस विषय पर उचित कदम उठाया जाएगा.
इन महिलाओं के खाते में लाखों रुपए डालेगी नीतीश सरकार, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ
सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि एन एच 30 पटना बक्सर, बिहटा सरमेरा, रामनगर कन्हौली 6लेन सड़क, शेरपुर में प्रस्तावित गंगा नदी पर पुल के निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट से आरा, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास, नालंदा सहित अन्य जिलों को एयरपोर्ट की सरल, सुगम और तेज संपर्कता प्राप्त होगी. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की सभी बांछित अहर्ताएं बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पूरा कर रहा है, फिर भी निर्माण कार्य शुरू होने में देरी हो रही है.
अन्य खबरें
तीन साल से ऊपर के बच्चों की कोरोना वैक्सीन जून तक आ जाएगी: अदार पूनावाला, सीरम
वीडियो बनाने के शौक से गई जान, छात्र ने फंदा बनाया, स्टूल फिसलने से झूल गया, मौत
ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने बेअसर साबित हो सकती है कोरोना वैक्सीन- डॉ वीके पॉल
जय श्री राम का नारा लगाते हुए शादी में घुस गई भीड़, सरपंच की गोली मारकर हत्या