लालू जी, अपने समधी मुलायम सिंह की बात मानकर लगवा लें वैक्सीन: सुशील मोदी

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 10:45 PM IST
  • बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के बाद लालू यादव को भी टीका लगवाना चाहिए. इससे वैक्सी न को लेकर फैले भ्रम दूर होंगे और टीकाकरण की गति बढ़ेगी.
सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार को वैक्सीन लगवाकर फोटो मीडिया में डालना चाहिए.

पटना. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी से राज्यसभा सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी को अपने समधी मुलायम सिंह यादव की बात मानकर कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाकर लालू परिवार के सदस्यों को फोटो को सोशल मीडिया पर डालना चाहिए. इससे वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम दूर होंगे.

सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के बाद जब कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका कहने वाले उनके बेटे अखिलेश यादव ने भी इसे भारत का टीका स्वीकार कर टीका लेने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को भी जिद छोड़कर 11 जून को अपने जन्मदिन पर राबड़ी देवी के साथ कोरोना टीका लगवा लेना चाहिए.

पटना. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी से राज्यसभा सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी को अपने समधी मुलायम सिंह यादव की बात मानकर कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाकर लालू परिवार के सदस्यों को फोटो को सोशल मीडिया पर डालना चाहिए. इससे वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम दूर होंगे.

सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के बाद जब कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका कहने वाले उनके बेटे अखिलेश यादव ने भी इसे भारत का टीका स्वीकार कर टीका लेने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को भी जिद छोड़कर 11 जून को अपने जन्मदिन पर राबड़ी देवी के साथ कोरोना टीका लगवा लेना चाहिए.

|#+|

पटना में शुरू हुआ 24 घंटे टीकाकरण केंद्र, वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग, देंखे तस्वीरें

सुशील मोदी ने कहा कि इससे ग्रामीणों में वैक्सीन को लेकर फैलाए गए भ्रम दूर होंगे और टीकाकरण की गति बढ़ेगी. लालू जी प्रधानमंत्री की नहीं तो अपने समधी की बात क्यों नहीं मान लेते? उन्होंने कहा कि राजद का प्रथम परिवार कोरोना टीके पर भ्रम फैलाने विपक्ष के सुर में सुर मिलाता रहा इसलिए उसके किसी विधायक ने सार्वजनिक रूप में वैक्सीन नहीं ली.

बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के जन्मदिन पर सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में टीका लेने की फोटो जारी कर वैक्सीन को लेकर फैलाए गए भ्रम दूर करने में सहायक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का मुख्य विपक्षी दल कोरोना महामारी के समय समाधान का हिस्सा बनने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर समस्या बढ़ाने का भागीदार बना रहा.

संजय जायसवाल का तेजस्वी पर तंज- BPSC रिजल्ट देख नौवीं पास नेता जी के पेट में दर्द

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें