स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बिहार कर रहा सुधार, गुणवत्ता में भी बेहतरः सुशील मोदी

पटना(वार्ता). बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बिहार ने स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार किया है. इस रिपोर्ट को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जमकर बिहार की नीतीश सरकार की तारीफ की. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार कर रहा है. गुणवत्ता के मामले में केरल से फासला कम करने में राज्य को सफलता मिली है. साथ ही आइपी में भी बिहार की बढ़ोत्तरी हुई है.
सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर नीति आयोग के ताजा सूचकांक में बिहार 18 वें स्थान पर है, लेकिन इसी आयोग की रिपोर्ट में बिहार इन्क्रीमेटल परफॉर्मेंस ( आइ पी) के मामले में 11 वें स्थान पर है. वर्ष 2018-19 और 2019-20 में बिहार का आइपी अच्छा रहा, जबकि इसी अवधि में राजस्थान, छत्तीसगढ़, उडीसा, हरियाणा समेत आठ राज्यों का आइपी शून्य या नकारात्मक रहा.
NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी, बिहार, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों पर छापेमारी
भाजपा सांसद ने कहा कि आयोग ने बिहार की स्वास्थ्य सेवा के कई मानकों में बेहतरी को सराहनीय माना है. बिहार 2017-18 में नवजात शिशु और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में 7.4 फीसद और 30.19 फीसद तक की कमी लाने में सफल रहा.
सुशील मोदी ने कहा कि हेल्थ आउटकम श्रेणी में बिहार का आइपी 0.9 फीसद रहा और गुणवत्ता के मामले में केरल से फासला कम करने में कामयाबी मिली. 2015- 2020 के बीच बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में बिहार ने 15.10 फीसद की वृद्धि की.
अन्य खबरें
NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी, बिहार, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों पर छापेमारी
कपकपाती ठंड के बीच पटना में बारिश ने गिराया मौसम का पारा, शहर में कई जगह जल जमाव
पटना में डीजल की जगह दौड़ेंगी CNG मिनी बसें, मालिकों की ऐसे मदद करेगी नीतीश सरकार