BJP सांसद की अपील, CM नीतीश बिहार में मंदिरों को दर्शन-पूजन के लिए खोलें
- बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार में सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गाइडलाइंस पर दोबारा विचार करने को कहा है. इस मामले में बीजेपी नेता ने बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण से भी बातचीत की है.
पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत प्रदेश की जनता को कई तरह की छूट दी है. हालांकि बिहार सरकार के इस फैसले से भाजपा नेता संतुष्ट नहीं हैं. भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण से इस मामले पर बात भी की है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सरकार बिहार के मंदिरों में दर्शन व पूजन पर लगे प्रतिबंध को हटाए.
इस पत्र में बीजेपी नेता ने लिखा- "श्रावण का महीना निकट है, और आम जनता चाहती है कि मंदिरों में जाने और पूजा करने पर प्रतिबंध हटा दिया जाए. मंदिर प्रबंधन समितियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और भक्तों को एक-एक करके अंदर जाने दिया जाए. बीजेपी सांसद ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अनलॉक-4 के दिशा-निर्देशों पर पुनर्विचार करने को कहा है.
भाजपा सांसद ने कहा, "भक्तों को पूजा करने के बाद मंदिर परिसर छोड़ने के लिए कहा जाना चाहिए. इसके साथ ही मंदिर परिसर में होने वाले अनुष्ठानों पर प्रतिबंध जारी रहना चाहिए ताकि कोई सामूहिक सभा न हो.
CM नीतीश दोबारा शुरू करेंगे जनता दरबार, इस दिन करेंगे शिकायतों का समाधान
विवेक ठाकुर ने पत्र में यह भी लिखा है कि कोरोना वायरस टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जिलों के हाल के दौरे के दौरान वैक्सीन की लगातार मांग हो रही है. उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि कोरोना वायरस के मामले अब नियंत्रण में हैं और गांवों में भी टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इसमें तेजी लाने की जरूरत है.
अन्य खबरें
नाबालिगों की शादी में पुलिस की एंट्री, सिंदूर लगाने से पहले ही फरार हुआ दूल्हा
राम विलास जयंती: अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं कर पाने से नाराज चिराग, धरने पर बैठे
ITBP Constable 2021: ITBP में कांस्टेबल पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
बिहार अनलॉक: इन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और रेस्टोरेंट, जानें डिटेल्स