बिहार स्पीकर चुनाव में NDA विधायक को फोन करने के लिए लालू पर PIL दाखिल करेगी BJP
- बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव के लिए लालू यादव के फोन काॅल से राजनीति बढ़ गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी लालू यादव के खिलाफ रांची हाईकोर्ट में पीआईल दाखिल करेगी.

पटना. बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव के लिए बीजेपी विधायक को लालू प्रसाद यादव के फोन काॅल पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी इस मामले को लेकर रांची हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेगी. आपको बता दें कि भाजपा ने एक ऑडियो जारी किया है जिसमें लालू यादव बीजेपी विधायक को मंत्री पद का ऑफर दे रहे हैं. जिसे विधायक ने ठुकरा दिया.
बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लालू के फोन मामले में भाजपा रांची हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेगी. वहीं भाजपा नेता नीरज बबलू ने लालू यादव को तिहाड़ जेल भेजने की मांग की है. उन्होंने इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की. आपको बता दें कि भाजपा विधायक ललन पासवान ने बताया कि लालू यादव का उनके पास फोन आया था. लालू यादव ने मंत्री पद का ऑफर दिया था.
#WATCH | लालू जी का फोन आया था तो मेरे PA ने फोन उठाया। मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है। वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है। हमने ऐसा करने से मना कर दिया: लालू प्रसाद यादव के वायरल ओडियो पर भाजपा नेता ललन पासवान pic.twitter.com/5Z0OedIQUs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
कौन हैं BJP विधायक जिन्हें फोन पर स्पीकर चुनाव में लालू ने NDA के खिलाफ भड़काया
ललन पासवान ने कहा कि लालू जी का फोन आया तो मेरे पीए ने उठाया. मुझे लगा कि बधाई देने के लिए फोन आया है लेकिन वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है, तत्काल गिराना है. जिसे उन्होंने मना कर दिया. ललन पासवान ने बताया कि जब लालू यादव का फोन आया तब वो सुशील मोदी के आवास पर बैठे थे. जिसके बाद उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं को इसकी जानकारी दी.
लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए। pic.twitter.com/LS9968q7pl
बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव: लालू यादव के फोन से भी नहीं जीत पाए RJD अवध चौधरी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधान परिषद आचार समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लालू यादव पर आरोप लगाया था कि वे रांची जेल से फोन कर एनडीए विधायकों को मंत्री पद देने का लालच दे रहे हैं. इसके बाद सुशील मोदी ने ट्विटर पर एक आडियो जारी किया है. बताया जा रहा है कि ये ऑडियो ललन पासवान और लालू यादव की फोन काॅल का है.
अन्य खबरें
कौन हैं BJP विधायक जिन्हें फोन पर स्पीकर चुनाव में लालू ने NDA के खिलाफ भड़काया
बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव: लालू यादव के फोन से भी नहीं जीत पाए RJD अवध चौधरी
सुशील मोदी ने जारी किया लालू यादव का ऑडियो, दावा- NDA विधायक को बहकाने की कोशिश
पटना: लालू यादव की जमानत पर CBI ने जताया एतराज, कहा- अभी तो आधी नहीं कटी सजा