पटना: प्रोटोकॉल हुआ उल्टा, BDO ने SDM रैंक के अफसर को दिए जांच के आदेश

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 6:59 AM IST
  • पटना जिले में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने एसडीएम रैंक के अधिकारी को राशन कार्ड की पात्रता के आवेदन की जांच करने का आदेश दिया. प्रशासनिक प्रोटोकॉल में बीडीओ एसडीएम रैंक के अधिकारी को आदेश नहीं दे सकता. जिस अधिकारी को पत्र भेजा गया है उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है.
पटना: प्रोटोकॉल हुआ उल्टा, BDO ने SDM रैंक के अफसर को दिए जांच के आदेश

पटना, शैलेश कुमार सिंह. पटना जिले में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने  एसडीएम रैंक के अधिकारी को राशन कार्ड की पात्रता के आवेदन की जांच करने से संबंधित आदेश दिया है. प्रशासनिक प्रोटोकॉल के अनुसार बीडीओ एसडीएम रैंक के अधिकारी को जांच करने का आदेश नहीं दे सकता. 

बीडीओ ने जिस अधिकारी को आदेश दिया है, उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बात 9 जनवरी 2021 की है. इस दिन फुलवारीशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम से एक पत्र निकाला. दरअसल आरटीपीसीआर के जरिए से कुछ लोगों के राशन कार्ड से जुड़े एप्लिकेशन मिले. 

राशन कार्ड सही है या नहीं इसकी जांच के लिए बीडीओ ने नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजा. इसमें निर्देशित करते हुए कहा कि राशन कार्ड के वेरिफिकेशन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के ऑफिस में रिपोर्ट जमा करें नहीं तो इसकी पूरी जवाबदेही आपकी होगी. लेटर में आगे यह भी बताया गया कि जांच किन-किन बिंदुओं पर होगी. 

बता दें कि पटना नगर निगम के नूतन राजधानी कार्यपालक पदाधिकारी प्रदेश के कई जिलों में एसडीएम रह चुके हैं. यह पद भी सीनियर डिप्टी कलेक्टर का है. अधिकारी ने बीडीओ के भेजे गए पत्र को पटना के प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दिया. जिन बिंदुओं पर आपत्ति थी उस पर हाइलाइटर मार्क भी लगा दिया है. पटना में तैनात कई सीनियर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बीडीओ के भेजे पत्र की आलोचना करते हुए इसे गैर जिम्मेदारना बताया है. बीडीओ ने इस पर कहा कि मुझे याद नहीं है कि कौन-सा लेटर मैंने भेजा है. कुछ अधिकारियों का कहना है कि प्रिंटिग भूल हो सकती है जिसे कि बीडीओ ने साइन करते समय नहीं देखा होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें