पटना में बालू से लदी नाव गांधी सेतु के नीचे पलटी, छपरा और सारण के मजदूर थे सवार
- पटना में बालू से भरी नाव नदी में डूब गई. हादसे के समय नाव में मजदूर सवार थे. कई मजूदरों ने तैरकर अपनी जान बचाई. एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिल रही है. हादसा पिलर के नाव से टकराने के कारण हुआ.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बालू से लदी नाव गांधी सेतु के नीचे डूब गई. हादसे के समय नाव में संबलपुर,छपरा और सारण के मजदूर सवार थे. इसमें एक मजदूर के लापता होने की बात सामने आ रही है. बाकी मजदूरों ने तैरकर अपनी जान बचाई है.
पटना में बालू से लदी नाव पिलर सख्या 43 पिलर से टकराने के बाद में पानी में पलट गई. सभी मजदूर बालू की खुदाई के बाद वापस लौट रहे थे. नाव डूबने के बाद मजूदरों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. लेकिन अशोक कुमार राय नाम का एक मजदूर लपाता बताया जा रहा है. मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है.
अन्य खबरें
पटना: रिकवरी एजेंट की दादागिरी, कार में बैठी गर्भवती सहित परिवार से मारपीट
नीतीश सरकार की योजना, बिहार में होगा देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम
पटना में चाकू से गोदकर होटल मालिक की हत्या, अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस
पटना में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं का डांस, 11 गिरफ्तार