पटना में बालू से लदी नाव गांधी सेतु के नीचे पलटी, छपरा और सारण के मजदूर थे सवार

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Jun 2021, 1:23 PM IST
  • पटना में बालू से भरी नाव नदी में डूब गई. हादसे के समय नाव में मजदूर सवार थे. कई मजूदरों ने तैरकर अपनी जान बचाई. एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिल रही है. हादसा पिलर के नाव से टकराने के कारण हुआ.
पटना में बालू से भरी नाव पिलर के टकराने के बाद पानी में पलट गई.( सांकेतिक फोटो )

पटना:  बिहार की राजधानी पटना में बालू से लदी नाव गांधी सेतु के नीचे डूब गई. हादसे के समय नाव में संबलपुर,छपरा और सारण के मजदूर सवार थे. इसमें एक मजदूर के लापता होने की बात सामने आ रही है. बाकी मजदूरों ने तैरकर अपनी जान बचाई है. 

पटना में बालू से लदी नाव पिलर सख्या 43 पिलर से टकराने के बाद में पानी में पलट गई. सभी मजदूर बालू की खुदाई के बाद वापस लौट रहे थे. नाव डूबने के बाद मजूदरों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. लेकिन अशोक कुमार राय नाम का एक मजदूर लपाता बताया जा रहा है. मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें