पटना: मोकामा में CRPF जवानों से मिले नाना पाटेकर, खेत जोता, खादी को दिया बढ़ावा

पटना. बॉलीवुड के शानदार अभिनेता नाना पाटेकर पटना के मोकामा पहुंचे और घाट स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पहुंचकर जवानों से मुलाकात की। साथ ही नाना पाटेकर ने खेती के परम्परागत साधन हल-बैल से खेत में जुताई भी की। इस दौरान नाना पाटेकर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। नाना ने सभी हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
मोकामा में सबसे पहले नाना पाटेकर ने सीआरपीएफ जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। फिर बॉलीवुड एक्टर ने मोकामा क्षेत्र में जैविक और आयुर्वेदिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए खेत में हल चलाया। इसके साथ ही रामटोला गंगा किनारे पौधारोपण भी किया।
पटना के मोकामा पहुंचने के बाद नाना पाटेकर औंटा गांव में खादी ग्रामोद्योग के प्रतिष्ठान का अवलोकन कर हथकरघा और खादी ग्रामोद्योग की महत्ता की सराहना भी की। लोगों का हुजूम नाना पाटेकर को देखने के लिए उमड़ा। उन्होंने ग्रामीणों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और जल्द ही वापस मोकामा में आकर लोगों संग दो दिन बिताने का वादा किया।
अन्य खबरें
पटना: अगस्त में दर्शकों के लिए खुलेंगे 10 नए पार्क, पानी-वॉशरूम समेत सभी सुविधा
पटना: डरा रहे कोरोना के नए आंकड़ें, बिना लक्षण वाले भी निकल रहे संक्रमित
कोरोना काल में यात्रियों का आकाल, पटना से 5 लोग लेकर मुंबई उड़ी विस्तारा फ्लाइट
सुशांत सिंह राजपूत का पटना वाला घर बनेगा मेमोरियल, परिवार ने जारी किया संदेश…