पटना: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से की मुलाकात

पटना. बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने पटना स्थित दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पर उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मालूम हो कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली थी। हाल ही में राजद के तेजस्वी यादव और बिहार के डिप्टी सीएम नीतीश कुमार भी सुशांत सिंह राजपूत के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।
गौरतलब है कि रविवार को बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर के अलावा बिहार महागठबंधन के साथी और राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी सुशांत के परिजनों से मुलाकात की है। उपेंद्र कुशवाहा ने सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचकर उनके परिवार की हिम्मत बांधी और दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शनिवार को सीआरपीएफ जवानों से की थी नाना ने मुलाकात
नाना पाटेकर शनिवार को मोकामा के सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और जवानों से मुलाकात की। नाना ने वहां मौजूद जवानों की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया। वहीं नाना पाटेकर एक गांव के खेत में बैल और हल लेकर जुताई भी करने पहुंचे। नाना पाटेकर के आने की खबर सुनकर उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी.
अन्य खबरें
पटना जलजमाव पर बोले तेजस्वी यादव- बिहार में बह गया 15 साल का सुशासनी विकास
चुनाव में बदलेंगे समीकरण? चिराग बोले- LJP वर्कर्स हर परिस्थिति को रहें तैयार
कोरोना काल में बदल जाएंगे पटना के पुलिस थाने, जानिए क्या है नया मॉडल
यशवंत सिन्हा का ऐलान, ‘बदलो बिहार’ नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगा नया फ्रंट