स्पोर्ट्स जॉब: BSF में फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, एथलीट खिलाड़ियों की बंपर भर्ती

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 5:15 PM IST
  • बीएसएफ ने स्पोर्ट्स कोटे के अंदर 269 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. 9 अगस्त से इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन जमा करवा सकते हैं. खेल को इसमें अधिक महत्व दिया जाएगा.
BSF में खिलाड़ियों की बंपर भर्ती

बीएसएफ में शामिल होने का सपना जो लोग देखते हैं वो अब सच्च होने वाला है. बीएसएफ ने स्पोर्ट्स कोटे के अंदर 269 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इन सभी पदों के लिए आवेदन 9 अगस्त 2021 से शुरु कर दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भरने का काम कर सकते हैं. 22 सितंबर तक इसके लिए आप फॉर्म हर हाल में भर दीजिए.

आइए यहां जानते हैं बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2021 से जुड़ी हर जानकारी एक-एक करके यहां.

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 अगस्त 2021

आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख- 22 सितंबर 2021

उम्र की सीमा

18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.

BSF में निकली संविदा पर ग्रुप ए, बी, सी की नौकरी, मंथली सैलरी सवा लाख से 3.5 लाख तक

शारीरिक योग्यता

लंबाई- पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 170 सेमी और महिलाओं की कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए.

छाती- कम से कम 80 सेमी और फुलाकर कम से कम 5 सेमी का अंतर होना चाहिए.

वजन- लंबाई के अनुपात में ही वजन होना चाहिए.

खेल की योग्यता

प्रतियोग्यता के अलग-अलग स्तरों पर पदक जीतने या फिर भाग लेने वाले खिलाड़ी हैं.

गहलोत सरकार की किसानों को सौगात, 1 लाख तक का मिलेगा ब्याज मुक्त फसल ऋण

आवेदन पत्र से जुड़ी जानकारी

9 अगस्त से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने का काम कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी नहीं भेजनी होगी.

चयन प्रक्रिया

उनका चयन खेलों के ट्रायल के अनुसार ही किया जाएगा. इसके लिए सभी चीजों की जांच की जाएगी और यदि संबंधित उम्मीदवारों के सारे जमा कराए गए डाक्यूमेंट्स सही होंगे तो उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें