पटना: मगध एक्सप्रेस से 129 शराब की बोतलें हुई बरामद, शौचालय में रखा था शराब
- बुधवार को पटना में बस में शराब बरामद की गई थी और फिर पटना जंक्शन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस में भी शराब बरामद की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर खड़ी मगध एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 2082 से 129 बोतल शराब बरामद हुई है.
पटना। बिहार में शराबबंदी और सख्ती से पालन करवाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी छापेमारी के दौरान बुधवार को पटना में बस में शराब बरामद की गई थी और फिर पटना जंक्शन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस में भी शराब बरामद की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर खड़ी मगध एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 2082 से 129 बोतल शराब बरामद हुई है.
शौचालय के पास रखी थी बोतल
मगध एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस 3 के शौचालय के पास लावारिस हालत में शराब को बरामद किया गया. मिली शराब की बोतलों में से 120 व्हिस्की के और 9 बोतलें प्रीमियम व्हिस्की के बरामद हुए हैं. मिली सूचना के अनुसार कुल 28 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर रेल थाना में केस दर्ज किया गया है.
पटना HC ने दारोगा समेत 2446 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग पर लगाई रोक, जानें वजह
पायल रेस्टोरेंट के मैनेजर की हुई गिरफ्तारी
शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है. पीरबहोर थाना के अशोक राजपथ इलाके में मौजूद पायल रेस्टोरेंट के मैनेजर रवि कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मैनेजर को जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस होटल में नियमित जांच के इरादे से पहुंची थी जहां मैनेजर को शराब पिए हुए पाया गया.
नाक-कान दर्द भी सीरियस है, घुसकर अंडे दे रहे मच्छर-मक्खी, हड्डी और पर्दे खा रहे लार्वा
अन्य खबरें
पटना HC ने दारोगा समेत 2446 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग पर लगाई रोक, जानें वजह
साइबर अपराधियों को पकड़ने बिहार के नवादा पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, रेड में तीन अरेस्ट