पटना का युवक नाबालिग प्रेमिका को लेकर हुआ फरार, पिता ने दर्ज कराई FIR
- पटना में लड़की को प्रेमी से दूर करने के लिए पिता ने मामा के यहां धनबाद भेज दिया. प्रेमी धनबाद पहुंचा और प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. पिता ने लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

पटना. पटना में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्रेमी प्रेमिका का पीछा करते हुए धनबाद पहुंचा. उसके बाद वहां से प्रेमिका को लेकर फरार हो गया है. लड़के परिजनों ने लड़के पर अपहरण का केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस लड़की कीे खोज में जुट गई है.
ये मामला बिहार की राजधानी पटना का है. पटना के खगौल में 16 साल की लड़की खगौल के ही लड़के से प्यार करती थी. मिली जानकारी के अनुसार अनुसार, घर के पास ही स्थित केक और पेस्टी की दुकान में ऋषि कुमार काम करता था. इसी लड़के साथ लड़की को प्यार हो गया. जब इस बारे में लड़की को पता चला तो लड़के से दूर करने के लिए अपनी बेटी को उसके मामा के यहां भेज दिया.
बिहार चुनावः दूसरे चरण में 54.44 फीसदी वोट पड़े, 1463 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद
लड़की का पिता का आरोप है कि प्रेमी की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने अपनी बेटी को मामा के घर भेज दिया था. पटना के खगौल की 16 साल की लड़की पिछले दो साल से अपने मामा के यहां चाणक्य नगर के सरायढकेला में रह रही थी. जब प्रेमी को लड़की के बारे में पता चला तो वो धनबाद पहुंच गया. उसके बाद दोनों प्रेमी फरार हो गए.
पटना: कदमकुआं प्लाई कारखाना में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
सरायढेला में लड़की के पिता ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पिता ने लड़के पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां उसके खिलाफ किशोरी से अभद्रता करने का भी आरोप है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लापता है. उन्हें पूरा विश्वास है कि आरोपी ऋषि कुमार का स्थायी पता समस्तीपुर जीवराखन टोला है, उसी ने उनकी बेटी का अपहरण किया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जूट गई है.
अन्य खबरें
बिहार चुनावः दूसरे चरण में 54.44 फीसदी वोट पड़े, 1463 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद
दूसरे फेज की वोटिंग के बाद महागठबंधन का 65 सीट जीतने का दावा, NDA ने कहा-हम जीतेंगे
दूसरे चरण की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, जिंदा को मृत बना दिया और मरे को मतदाता
बिहार चुनावः मधुबनी चुनावी सभा में CM नीतीश कुमार पर फेंकी प्याज तो बोले- और फेंको