BPSC 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दो सीटें कम, ईख पदाधिकारी के 2 पद घटाए
- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दो सीटें कम कर दी हैं. बीपीएससी ने 66वीं परीक्षा से ईंख पदाधिकारी के दो पदों को घटा दिया है.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की होने वाली 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दो पदों की संख्या कम कर दी है. बीपीएससी ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से ईंख पदाधिकारी के दो पदों को घटा दिया है. पहले 66वीं 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए में 691 की नियुक्ति करने वाला था लेकिन अब दो पद कम होने से 689 पदों पर ही नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा संपन्न हो चुकी है और इस परीक्षा को देने वाले सभी अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं खबरों की मानें तो 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अगले साल 2022 के पहले महीने जनवरी से फरवरी 2022 के पहले हफ्ते में आ सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित हुई 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन इसी साल 2022 में 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच हुआ था.
वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के पदों की संख्या को बढ़ा दिया है. इस परीक्षा के लिए बीपीएससी ने चार पद बढ़ाए हैं. बीपीएससी द्वारा बढ़ाए गए ये पद प्रोबेशन पदाधिकारी (बिहार प्रोबेशन सेवा) गृह विभाग (कारा) के हैं. बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में पांचवी बार पदों की संख्या को बढ़ाया है. बीपीएससी ने 67वीं में रिक्त पदों की कुल संख्या को 798 कर दिया है.
BPSC MVI Exam: बीपीएससी मोटरयान निरीक्षक परीक्षा की संभावित तिथि जारी, चेक डेट
बीपीएससी द्वारा आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए था. जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख थी. 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होने वाला था लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया है.
अन्य खबरें
पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत, EPFO ने ई-नॉमिनेशन की अंतिम तारीख बढ़ाई
स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बिहार कर रहा सुधार, गुणवत्ता में भी बेहतरः सुशील मोदी
NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी, बिहार, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों पर छापेमारी