BPSC AE Civil Admit Card 2019: ई-एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

Pratima Singh, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 4:08 PM IST
  • असिस्टेंट जूनियर इंजीनियर सिविल लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर ल़ॉगिन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC AE Civil Admit Card 2019

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट जूनियर इंजीनियर सिविल लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर ल़ॉगिन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, बीपीएससी एई (BPSC AE) सिविल परीक्षा 12 एवं 13 फरवरी को तीन शिफ्ट में आयोजित होंगे, जो सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2 बजे तक किए जाएंगे. इसके साथ ही 3 बजे तक पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर चार जिला मुख्यालय हैं जहां परीक्षा होगी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स-

फिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं और इसके बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक का ऑप्शन दबाएं. इसे करने के बाद यूजर आईडी का ऑप्शन दिखेगा जिसे इंटर करके इंटर कर लॉग इन करना होगा. अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद इस सबमिट कर दें, जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड दिखेगा. इसे अब डाउनलोड करिए और इसकी कॉपी निकाल लें.

योग्यता

जनरल वर्ग के 20 वर्ष से लेकर 37 वर्ष उम्र वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, महिलाओं और पिछड़ी जाति से आने वाले उम्मीदवार 40 वर्ष तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें