BPSC ने जारी की बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा की डेट, यहां देखें शेड्यूल
- बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता यानी असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) भर्ती की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. बिहार असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) की लिखित परीक्षा 12 मार्च और 13 मार्च 2022 को होगी. और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / सिविल / इंस्ट्रूमेंटेशन) की लिखित परीक्षा 26 और 27 मार्च 2022 को कराई जाएंगी.

पटना. अगर अपने भी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के आवेदन किए थे तो आपके लिए बेहद जरूरी सूचना है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता यानी असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) भर्ती की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बिहार असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) की लिखित परीक्षा 12 मार्च और 13 मार्च 2022 को आयोजित होंगी. वहीं, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / सिविल / इंस्ट्रूमेंटेशन) की लिखित परीक्षा 26 और 27 मार्च 2022 को कराई जाएंगी. बीपीएससी ने परीक्षा की डेट का नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया है.
बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम और समय की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा संबंधित सभी जानकारियों की अपडेट लेने के लिए समय-समय पर आयोग को वेबसाइट चेक करते रहें. बता दें कि बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस में संभावित तारीखें बताई गई है यानी कि किसी भी तरह की दिक्कतें आने पर परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है.
पटना में आज देंगे 4.9 लाख अभ्यर्थी CTET का एग्जाम, ये अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल
2019 में शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि बीपीएससी ने बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के 114 पदों पर 2019 में भर्ती के आवेदन मांगे थे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च 2019 से लेकर 10 अप्रैल 2019 तक रखी गई थी जिसके बाद परीक्षा की तिथि 13, 14, 20 और 21 मार्च 2021 रखी गई थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. 2019 से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए इस साल की परीक्षा की तारीखें भी बीपीएससी ने जारी कर दी हैं.
अन्य खबरें
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में होगा विश्व का तैरता हुआ पहला CNG पंप स्टेशन