BPSC Exam 2021: BPSC ने जारी किया कैलेंडर, दिसंबर में 67वीं प्रारंभिक परीक्षा
- BPSC ने साल 2021 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया है. जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर को होगा.

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साल 2021 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया है. जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए विभिन्न विभागों के सहायक प्राध्यापक के लिए परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित किया जायेगा. वहीं, मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 17 से 18 सितंबर तक आयोजित होगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 31 अक्तूबर को होगा. आयोग ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा तिथियों में बदलाव किया जा सकता है.
BPSC परीक्षा कैलेंडर 2021
मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा: 17 व 18 सितंबर 2021
सहायक प्राध्यापक, असैनिक अभियंत्रण: 21 सितंबर 2021
सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 21 सितंबर 2021
सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 21 सितंबर 2021
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा: 31 अक्तूबर 2021
बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा: 12 दिसंबर 2021
Sarkaari Naukri: लखनऊ के आयकर विभाग में निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रोसेस
बता दें कि बिहार में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का चयन BPSC के जरिए ही होता है. बीपीएससी हर साल रिक्तियों को देखते हुए डेट का ऐलान करती है. BPSC ने बताया कि कुछ परिस्थियों को देखते हुए तारीख में परिवर्तन किया जा सकता है. आयोग के कैलेंडर के तहत हर साल जून-जुलाई में ही इस परीक्षा के लिए आवेदन किया जाना था, लेकिन कोरोना के सक्रमण के कारण देरी हो गई. जल्द ही रिक्तियों के हिसाब से आवेदन की तारीख जारी की जा सकती है.
अन्य खबरें
बिहार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलों में मंत्री नहीं डीएम फहराएंगे तिरंगा
Bihar BEd परीक्षा सेंटर 2 घंटे पहले पहुंचे स्टूडेंट्स, भीड़ संभालने पहुंची पुलिस
पेट्रोल डीजल 13 अगस्त का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े दाम