BPSC JE 2017 Revised Result: हाईकोर्ट आदेश के बाद सहायक अभियंता असैनिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी
- हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीपीएससी ने जेई 2017 की सहायक अभियंता असैनिक परीक्षा का संशोधित और अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया.
पटना: हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) ने मंगलवार को सहायक अभियंता असैनिक प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया. संशोधित और अंतिम रिजल्ट मे बीपीएससी ने 1241 उम्मीदवारों की सूची निकाली है. बता दें कि बीपीएससी ने अपने हाल के जारी नोटिस में इसकी सूचना दी है. और संशोधित परीक्षाफल में अनारक्षित कोटि की 719 रिक्तियों के विरुद्ध सफल घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 703 हो गई है.
इससे पहले आयोग की तरफ से 14 जुलाई को अंतिम रिजल्ट जारी किया गया था. इस रिजल्ट में तीन उम्मीदवारों की डिग्री के किसी संस्थान से थी. डिग्री विश्वविद्यालय की न होने की वजय से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया था. इसके अलावा 8 अन्य अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी भी रद्द करने की सूचना प्रकाशित की गई थी.
CET BEd 2021 Exam: बिहार सीईटी बीएड 2021 एग्जाम का रिजल्ट जारी
लेकिन तीन उम्मीवारों के मामले में पटना हाईकोर्ट ने तीनों अभ्यर्थियों की पात्र माना और मेधा सूची में शामिल करने का आदेश दिया. इस प्रकार से अब संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है.
ऐसे चेक करें BPSC JE 2017 Revised Result
आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर और नाम की मदद से चेक कर सकते हैं.
अन्य खबरें
पटना: शिक्षा विभाग ने की फर्जीवाड़ा रोकने की तैयारी, मुखिया की मनमानी नहीं चलेगी
पटना विश्वविद्यालय में 15 साल बाद फिर शुरू होगी इंटर की पढ़ाई
पटना : विश्वविद्यालयों में पीजी डिपार्टमेंट होंगे ओपन, तैयारी शुरू
पटना विश्वविद्यालय का बजट पारित करने के लिए 29 जनवरी को सीनेट की बैठक