BPSC Exam 2021: बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती परीक्षा संपन्न, 80% छात्र हुए शामिल

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 5:04 PM IST
बिहार लोक सेवा आयोग के प्रोजेक्ट मैनेजर के 69  पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई. परीक्षा कुल 61 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें 25 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था जबकि 80 प्रतिशत ही छात्र परीक्षा में उपस्थि रहे.
BPSC में प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती परीक्षा संपन्न 

पटना.बिहार लोक सेवा आयोग में प्रोजेक्ट मैनेजरे की भर्ती के लिए मंगलवार को आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा को पूरी हो गई. प्रोजेक्ट मैनेजर पोस्ट के खाली पड़े 69 पदों को भरने के लिए ये परीक्षा ली गई थी. परीक्षा दोपहर दो बजे से दोपहर सवा चार बजे के बीच आयोजित हुई. पटना में 25 केद्रों समेत 61 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी. कुल सभी 61 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में करीब 80 फीसद छात्रों ने हिस्सा लिया जबकि इसमें 25 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इस हिसाब से परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम थी.

बिहार के गया, पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में अब अन्य परीक्षा होंगी. परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सामान्य थे जबकि रिजनिंग के सवालों को मुश्किल बताया गया है. वहीं इसके साथ ही परीक्षा में फाइनेंस से संबंधित सवाल भी पूछे गए थे. बिहार लोक सेवा आयोग के इन 69 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों के बीच टाइट कॉम्पटिशन था. एक सीट के लिए करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा छात्रों के बीच मुकाबला था.

बिहार में अनलॉक 5 की तैयारी, मंदिर-मस्जिद सहित तमाम धर्मस्‍थल खोलने पर चर्चा

वहीं इन पदों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए परीक्षा की कटऑफ भी अधिक अंक पर जाने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा को सरकार को द्वारा जारी सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए लिया गया है. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें