बीपीएससी में जनसंपर्क अधिकारी पद पर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च
- बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी के लिए 31 पदों की भर्तियां निकाली है. जिसके लिए आयु सीमा 21 से 37 साल की है. इसमें आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी से प्रारंभ होगी. इसके लिए उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in की वेबसाइट से आवेदन कर सकते है.

पटना. सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भर्ती निकाली है. इन भर्तियों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 16 फरवरी 2021 से प्रारंभ होगी. इस पद पर 31 रिक्तियां निकाली गयी है. जिनमें से एमबीसी के लिए 7 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद, एससी के लिए 6, एसटी के लिए 1, पिछड़े वर्गी के लिए 3 एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 1 पद आरक्षित है. www.bpsc.bih.nic.in की वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन किया जा सकता है. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2021 तक है.
इन पदों पर चयन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी, जिनमें लिखित परीक्षा एवं मौखिक टेस्ट शामिल है. इसके अलावा आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तक है. जिसमें पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी और एससी व एसटी वर्ग को पांच सालों की की छूट मिलेगी. इसके अलावा अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है. इस वर्ग की महिलाओं को तीन साल की छूट प्राप्त होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा फर्जीवाड़ा, जहां टेंट तक नहीं लगे वहां का बिल दिया
योग्यता की बात की जाए तो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते है. इसके अलावा मास कम्युनिकेशन में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी यहां आवेदन सकते है.
अन्य खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा फर्जीवाड़ा, जहां टेंट तक नहीं लगे वहां का बिल दिया
पंचायत राज एक्ट में होगा संशोधन, विभाग ने नीतीश कैबिनेट के पास भेजा प्रस्ताव
पेट्रोल डीजल 14 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में बढ़े दाम
कभी आई तेजी तो कभी पटना सर्राफा बाजार में कीमतों पर लगा ब्रेक