BPSC Results: बीपीएससी 65वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट 7 अक्टूबर को जारी होगा
- बिहार संघ लोक सेवा आयोग की और से 65वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट सात अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से बीपीएससी 14 विभागों में करीब 423 पदों पर नियुक्ति करेगा.

पटना. BPSC की 65वीं सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का इंतजार रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बिहार संघ लोक सेवा आयोग सात अक्टूबर को परीक्षाफल घोषित कर देगा. आयोग की तरफ से परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सात अक्टूबर को अपना परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. बीपीएससी 65वी परीक्षा के माध्यम से 14 विभागों में करीब 423 पदों पर नियुक्ति करेगा.
बता दें कि आयोग की ओर से इसके लिए साक्षात्कार प्रक्रिया बीते सितंबर महीने के पहले सप्ताह में ही खत्म की जा चुकी है. इसमें लगभग एक दर्जन अभ्यर्थियों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इसके बाद आयोग ने सभी को मेडिकल जांच कराने का फैसला लिया था. आयोग ने सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच सूची भेज दिया था। इस कारण परीक्षा परिणाम में देरी हो रही थी.
बिहार सरकार करेगी 8 हजार टीचरों की भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़िए फुल डिटेल
जांच पूरी होने के बाद अब रिपोर्ट आयोग को भेजी दी गई है. आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 65वीं बीपीएससी का फाइनल परिणाम सात अक्टूबर को संभावित है. इस वर्ष सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 110, बिहार शिक्षा सेवा के 72, डीएसपी के 62 पद हैं. इनकी नियुक्ति को लेकर रिजल्ट जारी करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है.
विभागवार रिक्तियों का विवरण:
1- बिहार प्रशासनिक सेवा - 30 रिक्तिया
2- पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग - 62
3- जिला समादेष्टा, गृह विभाग - 06
4- उत्पाद एव निबंधन विभाग - 05
5- अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग - 46
6- नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग - 09
7- जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण विभाग - 01
8- बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग - 72
9- ग्रामीण विकास पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग-110
10 - नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर विकास एवं आवास विभाग - 11
11- आपूर्ति निरीक्षक, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग - 19
12 - प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग - 14
13- श्रम संसाधन विभाग - 20
14 - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभग - 18
कुल रिक्तियां - 423
अन्य खबरें
लखीमपुर खीरी: योगी सरकार का ऐलान- मृतक किसानों को 45 लाख और घायलों को 10 लाख मुआवजा
आर्यन खान से पूछताछ में एक नया नाम आया सामने, ड्रग्स केस में नौवीं गिरफ्तारी
Dussehra 2021: पटना में दशहरा पर मेला, DJ-बैंड पर रोक, रावण वध कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं