BPSSC SI Admit Card 2021: बिहार पुलिस SI का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा.

पटना. जिन उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन दिए हैं उनके लिए जरूरी सूचना है. बता दें कि बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा. मालूम हो कि बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि बीपीएसएससी द्वारा बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड 10 दिसंबर सुबह 11 बजे जारी किए गए हैं. वहीं जो उम्मीदवार 12 दिसंबर को होने वाली पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को क्वालिफाई करेंगे, वे आगे की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे. इस भर्ती के माध्यम से सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों पर भर्ती की जानी है. बीपीएसएससी की नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन 1900 से अधिक SI और 200 से अधिक सार्जेंट पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा.
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की सीटें खाली, कॉलेज खुद भरेंगे सीटें
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
1) बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
2) होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
3) नये पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
4) लॉगिन पेज पर अपने डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
5) एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा उसे डाउनलोड कर लें.
अन्य खबरें
ये कैसा खूनी खेल: चूहा पकड़ दौड़ में फावड़े से कट गई दो साल के मासूम की गर्दन
मिशन 2022: लिखित और मौखिक प्रश्नों के आधार पर जिला प्रवक्ताओं का चयन कर रही कांग्रेस
पुलिस जीप में आग लगाने वाले सपा नेता अनिल यादव के घर की होगी कुर्की, आदेश जारी
NMP के तहत देश के 25 हवाई अड्डों का 2025 तक होगा निजीकरण, जानें सभी के नाम