रूपेश हत्याकांड की CBI जांच मांग को लेकर गवर्नर से मिले ब्रह्मर्षि समाज के नेता

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 1:54 PM IST
पटना के चर्चित रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ब्रह्मर्षि समाज के नेता राज्यपाल से मिले. उन्होंने इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग भी की.
ज्ञापन की प्रति के साथ ब्रह्मर्षि समाज के नेतागण

पटना. रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ब्रह्मर्षि समाज के कई नेता राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे. वहां मौजूद नेताओं ने कहा कि रूपेश हत्याकांड की सही और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

पूर्व मंत्री रामरतन सिन्हा ने कहा कि पुलिस का खुलासा हमें स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि घटना का उद्भेदन, सही जांच और असली अपराधी पकड़ने के लिए संपूर्ण घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार को इस हत्याकांड को देखना चाहिए और निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं किसी निर्दोष को नहीं फंसाना चाहिए. जो दोषी हो उन्हें जेल भेजना चाहिए.

रूपेश हत्याकांड आरोपी के अरेस्ट होने पर उठे सवाल, जिसने कभी नहीं चलाई गोली उसने…

इसके अलावा पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि हमें राज्यपाल से पूरे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को नौकरी मुआवजे के साथ-साथ इंडिगो कंपनी से एक करोड़ मुआवजे को लेकर पहल करने की भी हमारी राज्यपाल से मांग है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें