5 साल की गारंटी वाला ब्रांडेड गद्दा 2 साल में हुआ खराब, नहीं बदलने पर कंपनी के कर्मचारियों पर FIR
- पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने ब्रांडेड गद्दा बनाने वाली कंपनी कर्लऑन के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है. पांच साल की गारंटी का गद्दा दो साल में खराब होने पर गैराज संचालक ने पाटलिपुत्र थाने में कंपनी के दो अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पटना. हर कोई आराम करने के लिए शानदार गद्दे पर सोना चाहता है लेकिन पटना में एक व्यक्ति ब्रांडेड गद्दा खरीदने के बाद भी परेशान है. इस व्यक्ति ने पीठ दर्द से निजात पाने के लिये कर्लऑन कंपनी का एक गद्दा खरीदा था. पटना के पाटिलपुत्र कॉलोनी के रहने वाले 65 वर्षीय रमेन किशोर झा गैराज संचालक हैं और उन्होंने पांच साल की गांरटी के साथ यह गद्दा खरीदा. हालांकि यह गद्दा महज दो साल में ही खराब हो गया और इससे उनकी पीठ और कमर में दर्द शुरू होने लग गया. फिर रमेन किशोर ने पांच साल की गारंटी देकर ठगी करने के आरोप में कंपनी के अफसरों के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में एफआईआर दर्ज कर दी.
गैराज संचालक ने इस मामले को लेकर कहा कि उन्हेंनो साल 2017 में पाटलिपुत्र स्थित राजधानी फर्नीचर से खरीदा था. जब यह गद्दा उन्होंने खरीदा तो उन्हें पांच साल की गांरटी दी गई थी लेकिन यह दो साल में ही खराब हो गया था. अब जब कर्लऑन कंपनी के अधिकारियों से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने यह गद्दा नहीं बदला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदार ने भी कंपनी से बात करके गद्दा बदलने को कहा लेकिन उसकी भी किसी ने नहीं सुनी.
नीलगिरी इंफ्रा लिमिटेड कंपनी घर का सपना दिखाकर लोगों से कर रही है ठगी, पुलिस जांच में जुटी
इस गद्दे की वजह से उनकी पीठ और कमर में इतना दर्द होता था कि वे ज्यादा देर तक बैठ तक नहीं पाते थे. कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की तो वह उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. फिर हारकर रमेश किशोर झा ने पाटलिपुत्र थाने में कंपनी के दो अफसरों सुधाकर पाई और सौरभ के खिलाफ शुक्रवार को पाटलिपुत्र थाने में ठगी का केस दर्ज करवा दिया. इस मामले को लेकर पाटलिपुत्र थानेदार एसके शाही ने कहा कि कि पीड़ित के बयान पर केस दर्ज हुआ और इसके आगे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अन्य खबरें
बिहार पंचायत चुनाव: पटना में नए तरीके से होगी मतगणना, अनुमंडल स्तर पर काउंटिंग
पटना यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरर की बंपर भर्ती, 50 हजार महीना सैलरी, होंगे ऑनलाइन आवेदन