महिला ने पति को शादी करने से रोका, फिर दूल्हे के भाई से हुई दुल्हन की शादी, जानें पूरा मामला
- पटना के पालीगंज में शादी की रस्मों के बीच पहुंची युवती ने दावा किया कि दूल्हा उसका पति है. जिसके बाद दुल्हन की शादी दूल्हे के भाई से हुई.

पटना. राजधानी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक शादी को युवती ने रोक दिया. शादी रोकने वाली युवती ने दावा किया कि दूल्हा वास्तव में उसका पति है. जिसके बाद अगले दिन सुबह दुल्हन की शादी उस आदमी के छोटे भाई से हुई जिससे उसकी शादी होने वाली थी. पूरा मामला राजधानी पटना के पालीगंज इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़के का नाम अनिल कुमार है और वह पालीगंज अनुमंडल के गांव सियारामपुर का रहने वाला है. सियारामपुर निवासी अनिल की शादी मुराचक गांव की रहने वाली कुमारी पिंकी से तय हुई. बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले ही माला बदल ली थी, बाकी की रस्में भी पूरी होने वाली थी. लेकिन इस दौरान सद्दी की रहने वाली युवती महिला पुलिस के साथ शादी में आई. इस दौरान शादी को रोक दिया गया.
दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे की शादी में पहुंचे तेजप्रताप यादव, कमरे में होना पड़ा बंद!
फिर बाद में पता चला कि अनिल कुमार ने एक साल पहले लड़की से शादी की थी. पिछले एक साल से दोनों गुप्त रूप से पति-पत्नी के तौर पर साथ रह रहे थे. हालांकि, लड़के के परिवार वाले इस बात से अनजान थे और उन्होंने पिंकी के साथ उसकी शादी तय कर दी. इस बाबत अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने माता-पिता के दबाव में शादी के लिए राजी हो गया. जैसे ही पत्नी को पता चला कि उसका पति दोबारा शादी कर रहा है, वह सिगोड़ी थाने गई. इस दौरान युवकी अपने साथ फोटो समेत शादी के अन्य सबूत अपने साथ ले गई थीं. जिसके बाद वह मुरारक गांव पहुंची और शादी को रोक दिया.
अन्य खबरें
इंटरनेशनल बाइक चोरों से सावधान, पटना से सीतामढ़ी घूमकर उड़ाते बाइक फिर नेपाल ले जाकर...
Durga Puja: पटना में मां दुर्गा का दरबार खुला, दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पटना में ज्यादा मुनाफे के नाम पर लोगों से पैसे ठगी कर चिट फंड कंपनी फरार, मामला दर्ज
मुंबई में फ्लैट दिलाने के नाम पर 18.84 करोड़ रुपए की ठगी, पटना के पत्रकार नगर थाने में FIR