बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 की वार्षिक परीक्षा तिथि में बदलाव, जानें नई तारीख

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 10:07 AM IST
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 की वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव. पहले यह परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक होनी थी. लेकिन अब यह परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक होगी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 की वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव

पटना- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 की वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक होनी थी. लेकिन अब यह परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक होगी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. आपको बताते चलें कि पहले दिन फिजिक्स विषय की परीक्षा होगी.

6 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

हर दिन प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक ली जाएगी. प्रायोगिक की परीक्षा 9 से 18 तक चलेगी. इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गई है. बोर्ड के मुताबिक 9 से 18 जनवरी 2021 के बीच तमाम स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करनी है.

नीतीश के आखिरी चुनाव पर JDU का यू टर्न- जनता जब तक चाहेगी, काम करेंगे

आपको बताते चलें कि सेंटअप परीक्षा 11 से 19 नवंबर तक ली जाएगी. सेंटअप परीक्षा के प्रश्न पत्र इस बार बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गए हैं. इसके अलावा बोर्ड ने इंटरमीडिएट के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार की तिथि अब 12 नवंबर तक बढ़ा दी है. पहले यह तिथि 5 नवंबर तक ही थी. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मानें तो छात्र हित में तिथि बढ़ाई गई है. अब छात्र बोर्ड की वेबसाइट से डमी एडमिट कार्ड को 12 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. अगर डमी एडमिट कार्ड में कोई गलती होगी तो उसमें सुधार भी 12 नवंबर तक कर सकते हैं.

बिहार चुनाव: LJP अध्यक्ष चिराग ने की युवाओं से अपील, जरूरी मुद्दों पर दें ध्यान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें