Bihar Board: आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू, एंट्री टाइमिंग समेत जानें पूरी गाइडलाइंस
- बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की आज से शुरुआत हो रही है. विद्यार्थियों को सेंटर्स पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बिहार बोर्ड की ओर से कई कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पटना: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के बाद आज मैट्रिक परीक्षा की भी शुरुआत होने जा रही है. परीक्षा की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्र के साथ ही विद्यार्थियों को सेंटर्स पर एंट्री मिलेगी. वहीं परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. समय पर नहीं पंहुचने पर विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे.
वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने कड़े इंतजाम किए हैं. नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, "परीक्षा के दौरान सभी डीएम और पुलिस अधीक्षक अपने जिले के परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करेंगे. अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहने के लिए निर्देश देंगे. बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में परीक्षार्थी को छोड़कर किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी."
लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आज सुनवाई
बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए 1525 परीक्षा केंद्रों पर 10 से 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा हर पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर को भी रखा गया है. वहीं इसके साथ ही परीक्षार्थी अगर अपना प्रवेश पत्र खो देता है या घर पर भूल जाता है तो उन्हें आधार नंबर, पैन कार्ड, वोटर आईकार्ड से प्रवेश मिल सकेगा.
वहीं विद्यार्थियों को सेंटर्स पर जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति दे दी गयी है. इस संबंध में बोर्ड ने छात्र-छात्राओं,अभिभावकों, केन्द्राधीक्षकों, नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर पहले से ही पाबंदी है. वहीं, इस परीक्षा में अगर परीक्षार्थी व्हाइटनर, इरेजर या नाखून का भी प्रयोग कॉपी या ओएमआर शीट पर करते हैं तो उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
Gold Silver rate: 16 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम बढ़े
पटना में जीविका दीदी की बढ़ी जिम्मेदारी, 111 तालाबों में करेंगी मछली पालन
पटना में राजभवन मार्च करने पर चिराग पासवान गिरफ्तार, पुलिस-लोजपा कार्यकर्ता भिड़े
पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में छठे चरण का शिक्षक नियोजन स्थगित