BSEB Bihar Board Inter Exam: परीक्षा में चीटिंग करते पकड़े गए स्टूडेंट्स दोबारा नहीं दे सकेंगे परीक्षा

Sumit Rajak, Last updated: Tue, 1st Feb 2022, 10:41 AM IST
  • बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 आज से शुरू होने जा रही है.कोरोना काल में लगातार दूसरे साल बोर्ड परीक्षा लेने वाला देश का पहला बोर्ड है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से निगरानी रखी जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती होगी. कदाचार करते छात्र पकड़े गये तो बिहार परीक्षा संचालन नियमावली 1981 के अनुसार उन्हें दो हजार रुपये जुर्माना या छह महीने तक की जेल भी हो सकती है.
फाइल फोटो

पटना. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 आज से शुरू होने जा रही है. इंटर परीक्षा के लिए राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 14 फरवरी तक आयोजित होगी. इसमे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. कोरोना काल में लगातार दूसरे साल बोर्ड परीक्षा लेने वाला देश का पहला बोर्ड है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से निगरानी रखी जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती होगी. इंटर परीक्षा के दौरान अगर कोई छात्र निष्कासित होता है तो ऐसे छात्र आगे की किसी भी विषय की परीक्षा नहीं देंगे. हर दिन निष्कासित परीक्षार्थी का डेटा बोर्ड के पास भेजा जायेगा. कदाचार करते छात्र पकड़े गये तो बिहार परीक्षा संचालन नियमावली 1981 के अनुसार उन्हें दो हजार रुपये जुर्माना या छह महीने तक की जेल भी हो सकती है.

हर दिन परीक्षा की रिपोर्ट बोर्ड द्वारा ऑनलाइन ली जायेगी. इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा एग्जामिनेशन एप तैयार किया गया है. एप के माध्यम से हर दिन निष्कासित परीक्षार्थी, उपस्थिति परीक्षार्थी के साथ परीक्षा संचालन की पूरी जानकारी केंद्राधीक्षक द्वारा बिहार बोर्ड को भेजी जायेगी. इंटर परीक्षा के पहले दिन विज्ञान, कला और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा ली जाएगी. दोनों पाली मिलाकर 11 लाख 41 हजार 643 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें प्रथम पाली में गणित विषय 4, 52, 810 और दूसरी पाली में कला संकाय के हिन्दी में 6,88,833 परीक्षार्थी शामिल होंगे. हर केंद्र पर त्रिस्तीय मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें जोनल, सवजोनल और सुपर जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेट रहेंगे. इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है.

खुशखबरी! बिहार के 80 बच्चे मुफ्त में करेंगे आईआईटी- नीट की तैयारी, यहां करें आवेदन

बिहार बोर्ड ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है इसमें डीईओ के माध्यम से सभी डीएम द्वारा बोर्ड परीक्षा पर नजर रखी जाएगी. इंटर परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संचालित किया जाएगा.परीक्षा संबंधित किसी तरह की दिक्कत होने पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. कंट्रोल रूम नंबर 06122232227 और 06122230051 पर संपर्क कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान 

केंद्र पर प्रवेश पत्र, काले रंग के पेन के साथ जाएं. 

मास्क या फेसकवर जरूर लगाएं.

प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो तो आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो युक्त बैंक पासबुक.

केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ इयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि का प्रयोग वर्जित है. दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटा 20 मिनट अधिक मिलेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें