BSEB Bihar Board Inter Exam 2022: 19 से 7 नवंबर के बीच होंगी बिहार बोर्ड इंटर की सेंटअप परीक्षा

Somya Sri, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 4:45 PM IST
  • बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की सेंटअप परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार बोर्ड इंटर की सेंटअप परीक्षा 19 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. स्कूल और कॉलेज अपनी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन तारीखों के बीच किसी भी दिन परीक्षा का आयोजन कर सकते हैं.
BSEB Bihar Board Inter Exam 2022: 19 से 7 नवंबर के बीच होंगी बिहार बोर्ड इंटर की सेंटअप परीक्षा (फाइल फोटो)

पटना: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी बीएसईबी (BSEB) ने 12वीं की सेंटअप परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार बोर्ड इंटर की सेंटअप परीक्षा 19 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इस संदर्भ में सभी विद्यालयों और कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. स्कूल और कॉलेज अपनी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 19 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच सेंटअप परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी biharboardonline.bihar.gov.in की साइट पर जा सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड इंटर की सेंटअप परीक्षा को इन तारीखों के बीच कराने का निर्णय इसलिए लिया गया है कि आने वाले दिनों में बिहार में पंचायत चुनाव है. पंचायत चुनाव को मद्देनजर परीक्षा की तारीख ऐसी चुनी गई है जिससे किसी भी आयोजन में कोई बाधा न आए. चुनाव और परीक्षा दोनों सुचारू रूप से पूरी हो सकें. वहीं सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और रोल नंबर दिए जाएंगे. इन परीक्षा का परिणाम भी नवंबर में ही जारी कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 19 अक्टूबर से 7 नवंबर 2021 के बीच इंटर की परीक्षाएं संचालित होंगी. जबकि 11 नवंबर से 13 नवंबर 2021 के बीच स्कूलों की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

इंटरनेशनल बाइक चोरों से सावधान, पटना से सीतामढ़ी घूमकर उड़ाते बाइक फिर नेपाल ले जाकर...

मालूम हो कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा से पहले छात्रों को सेंटअप परीक्षा देना होता है. ये परीक्षा ये सुनिश्चित करने के लिए लिए जाते हैं ताकि वे बोर्ड परीक्षा के लिए सक्षम है या नहीं इसका आकलन हो सके. इसके अलावा छात्र इस परीक्षा के जरिये अपनी पढ़ाई की तैयारियों का भी जायजा ले पाते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि जो छात्र सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें असफल मान कर आगामी मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें