Bihar Board: 10वीं और 12वीं के डमी एडमिट कार्ड जारी, कोई गलती हो तो 25 अक्टूबर तक करा लें सुधार

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 2:18 PM IST
  • बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड पर उम्मीदवार अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और किसी तरह गलती होने पर 25 अक्टूबर तक सुधार कर सकते हैं. डमी एडमिट कार्ड छात्रों के लिए 25 अक्टूबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर के डमी एडमिट कार्ड जारी.

पटना. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 20022 में होनी वाली 10 वीं और 12वीं परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी किए हैं. इस परीक्षा के जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वो बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com, inter22.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डमी एडमिट कार्ड छात्रों के लिए 25 अक्टूबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. यानी जन्मतिथि, विषय,नाम सहित किसी भी तरह की कोई गलती होने पर उसे उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक ठीक करा सकते हैं.

गलती होने पर ऐसे कराएं ठीक- डमी एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड की सैंपल कॉपी की तरह होती है, जो पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर होता है. इसमें किसी भी तरह कि गलती होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039, 2235161 पर संपर्क किया जा सकता है. या फिर reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर मेल भेज कर संपर्क किया जा सकता है.

पटना में आधी रात महिला को मारी गोली, घर के बाहर अपराधियों ने की फायरिंग

ऐसे डाउनलोड करें डमी कार्ड- Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं. होम पेज पर उपलब्ध ‘न्यू अपडेट’ में जाएं और फिर Relevant लिंक पर क्लिक करें, जहां BSEB 10th, 12th Dummy Admit Card 2022 लिखा हो.लॉग इन करने के लिए अम्मीदवार का नाम, पासवर्ड और सुरक्षा पिन डालें. फिर BSEB 10th, 12th Dummy Admit Card 2022 देखें और डाउनलोड करें. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://biharboardonline.com/ पर क्लिक करके भी अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 13 अक्टूबर को देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच 5 ट्रेनों की आवाजाही रहेगी बंद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें