BSEB OFSS Admission:बिहार में 11वीं की पहली मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन आज से शुरू
- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज यानी कि 24 अगस्त, 2021 से बीएसईबी ओएफएसएस (OFSS) प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर चुका है.
पटना:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज यानी कि 24 अगस्त, 2021 से बीएसईबी ओएफएसएस (OFSS) प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर चुका है. पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 24 अगस्त से 31अगस्त, 2021 तक एडमिशन लिया जाएगा. पहली मेरिट लिस्ट 18 अगस्त, 2021 को बीएसईबी ओएफएसएस (OFSS) की आधिकारिक साइट ofssbihar.in पर जारी की गई थी. बोर्ड की ओर से इसके पहले 18 अगस्त से 24 अगस्त तक एडमिशन लेने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था. एडमिशन की तिथि बढ़ाये जाने पर छात्रों को राहत मिली है.
इधर, मंगलवार को एडमिशन कराने के लिए प्लस-टू स्कूल और कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे. मेरिट लिस्ट के अनुसार सरकारी व गैर सरकारी माध्यमिक स्कूल, इंटर कॉलेज व डिग्री महाविद्यालयों में एडमिशन ली जा रही है. बिहार बोर्ड की ओर से जारी किये गये नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ओएफएसएस (OFSS) पोर्टल पर एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी दे दी गयी है.
मुजफ्फरपुर: बच्चे की मौत के बाद हॉस्पिटल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़
संबंधित स्कूलों के प्राचार्य 1 सितंबर, 2021 तक उम्मीदवारों के नाम के साथ ओएफएसएस पोर्टल को अपडेट करेंगे. जो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें प्रवेश के लिए पात्र नहीं माना जाएगा. इसके बाद पहली मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश के बाद खाली छोड़ी जाने वाली सीटों को अगली मेरिट सूची में भरा जाएगा.जिन लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है वह हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
अन्य खबरें
Bank Holidays August: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
मुजफ्फरपुर में पुलिस इंस्पेक्टर समेत तीन पर महिला प्रताड़ना का केस दर्ज