बक्सर गैंगरेप और हत्या केस: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित
- बक्सर के मुरार थाने के एक गांव में महिला के साथ कथित गैंगरेप और उसके बेटे की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

पटना. बिहार के बक्सर के मुरार थाने के एक गांव में 35 साल की दलित महिला के साथ कथित गैंगरेप के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. 7 आरोपियों को इस मामले में नामजद किया गया है. पीड़िता के पिता के बयान के अधार पर ही मुरार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी.
आरोपियों ने पीड़िता के पांच साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने मासूम बेटे की हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया था. रविवार को इस घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया था. इस मामले की जांच के लिए मंगलवार को एसआईटी का गठन किया गया है.
बिहार चुनाव: तीसरे चरण की 78 विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू, 7 नवंबर को मतदान
बक्सर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही है. एसपी नीरीज कुमार ने बताया कि डुमरांव के एसडीपीओ के.के. सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. इस टीम में डुमरांव के इंस्पेक्टर, मुरार थाने के थानेदार और क्यूआरटी टीम के सदस्य शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान भी कोर्ट में 164 के तहत दर्ज कराया गया है. पीड़िता ने अपने पिता द्वारा पुलिस को दिए बयान को सही बताया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.
पटना जंक्शन पर RPF ने भारी मात्रा में बरामद किए कछुए, वन विभाग ने दर्ज किया केस
बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को पीड़िता के बयान के दर्ज करने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक और नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है.
अन्य खबरें
मानवता हुई शर्मसार, नानी का अपहरण कर नाती ने साथी के साथ मिलकर किया गैंगरेप
हाथरस गैंगरेप: कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार इलाहाबाद HC में होगा पेश
पटना न्यूज़: दानापुर में नाबालिग से गैंगरेप.
शराब के नशे में 3 अरेस्ट, पुलिस को देखकर छत से कूदी महिला, उड़ी गैंगरेप की अफवाह